![‘सात्विक’ संस्था की नाट्य प्रस्तुति: जलता हुआ रथ ने उकेरा मानवीय संवेदनाओं को](https://ujalalive.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221212-WA0028-780x440.jpg)
‘सात्विक’ संस्था की नाट्य प्रस्तुति: जलता हुआ रथ ने उकेरा मानवीय संवेदनाओं को
'सात्विक' संस्था की नाट्य प्रस्तुति: जलता हुआ रथ ने उकेरा मानवीय संवेदनाओं को
छदम प्रगतिशीलता की तस्वीर नाटक " जलता हुआ रथ"
प्रयागराज। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की कला - संस्कृति विकास योजना के अनर्गत सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'सात्विक' द्वारा रविवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह मे 'जलता हुआ रथ' का मंचन किया गया।
चर्चित लेखक स्वदेश दीपक द्वारा लिखित एवं युवा रंगकर्मी मोनू खांन के निर्देशन मे मंचित नाटक 'जलता हुआ रथ' की प्रभावशाली प्रस्तुति की गयी। नाटक 'जलता हुआ रथ' मे वर्त्तमान परिस्तिथियों का संजीव चित्रण किया गया है। आज़ादी और लोकतंत्र एक दूसरे के पूरक अथवा पर्यायवाचि होते है। किन्तु हमारे देश व काल मे दोनोें व्यवहरात: दूर जा पड़े हुए है। और इसका प्रभाव हमारे जीवन, समाज, संस्कृति साहित्य एवं कला माध्यमों पर भी पड़ा है। इन हालत मे 'जलता...