
पशुओं को भी धरती पर जीने का हक- महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी
पशुओं को भी धरती पर जीने का हक- महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी
जनहित संघर्ष समिति के द्वारा निकाली गई पशु जनकल्याण यात्रा
, जनहित संघर्ष समिति के द्वारा समाजसेवी अभिलाष केसरवानी के नेतृत्व में पशुओं के संरक्षण को लेकर जमुना चर्च गऊ घाट से पशु जन कल्याण पदयात्रा निकाली गई इस अवसर पर यात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महंत महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी जी ने कहा कि सनातन धर्म में जीव जंतुओं का संरक्षण करना महान कर्तव्य बताया गया है और इस धरती पर मनुष्य के साथ-साथ हर जीव जंतुओं का जीने का हक है इसलिए मानव समाज उनका हक बिल्कुल ना छीने इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी एवं भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने सभी से पशुओं का संरक्षण करने और उनके साथ क्रूरता के साथ व्यवहार ना करने की अपील की
यह पदयात्रा मुट्ठीगंज छोटा चौराहा बड़ा चौराहा से होते हुए राम भव...