
खानम आर्ट गैलरी प्रयागराज के लिए एक नायब तोहफा रीता बहुगुणा जोशी संसद के सदस्य (MP)
खानम आर्ट गैलरी प्रयागराज के लिए एक नायब तोहफा रीता बहुगुणा जोशी संसद के सदस्य (MP)
खानम आर्ट गैलरी में आज सांसद रीता बहुगुणा जोशी जी ने मुलाकात किया गैलरी की डायरेक्टर डॉक्टर जाहिदा खानम जी ने रीता बहुगुणा जोशी जी का फूल की माला पहचानकर स्वागत किया और गैलरी में प्रदर्शनी का दौरा करया कार्य: किया पंच दिवसिया पेंटिंग प्रदर्शनी पेंटिंग भाषा की एक प्रदर्शनी अशोक तिवारी और जसवंत सिंह गिल की प्रदर्शनी की बहुत सरहना की एक-एक मूर्तिकला को बहुत अच्छे से देखा पेंटिंग को उसके विषय के साथ समझने की पूरी कोशिश की दिल्ली से आए हुए कलाकरों को सम्मनित किया कला श्रेष्ठ पुरस्कार देकर साथी अंग वस्त्र दिया और गैलरी के निर्देशक डॉक्टर जहेदा खानम को भी स्मृति चिन्ह डेकर सम्मान किया और दिल खोलकर प्रशनशा: की और कहा आप ने इलाहाबाद को एक ना याब तोफा दिया है पहली निजी आर्ट गैलरी बनाकर मेरा पूरा सहयोग आप के
1...