सर्वाइल कैंसर से बचाव, जांच एवं इलाज का निशुल्क कैंप होगा आयोजित
रोटरी क्लब 3120 और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवम्बर को होगा कैम्प
झूसी.प्रयागराज.रोटरी क्लब और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल, झूसी के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार सर्वाइकल कैंसर के समग्र इलाज हेतु निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं में होने वाली इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए 21 नवंबर को 9 साल से 18 साल की बच्चियों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा. जैसा कि सर्वविदित है वैक्सीन की कीमत कम से कम 2000 रूपए, इसकी वजह से यह जनसामान्य के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे वंचित समाज के लोगों के लिए 20 लाख रूपए की परियोजना के साथ रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3120 ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया है.
डॉ. प्रीति हॉस्पिटल झूसी में 21 नवंबर को टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सर्वाइकल कैंसर ड्राइव का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज गणेशचंद्र केसरवानी के करकमलों द्वारा किया जाएगा.
इसके अलगे चरण में जिन लोगों के अंदर सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं या ऐसी महिलाएं जिनको यह जानकारी नहीं है कि उनके अंदर जो लक्षण हैं वो सर्वाइकल कैंसर के हैं, उनको जागरूक करने के साथ-साथ उनके लिए 22 नवंबर से 30 नवंबर तक निःशुल्क एचपीवी ब्लड टेस्ट किया जाएगा, इस जांच की कीमत लगभग 1350 रूपए है. यह जांच पैथकाइंड लैब के द्वारा निशुल्क की जाएगी.
अगले चरण में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रीति त्रिपाठी के द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए, निशुल्क कॉलपोस्कोपी टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट की कीमत 2000 रूपए है.
अगले चरण में 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एम्स के विशेषज्ञ, डॉ. राहुल गुप्ता, ऑन्कोलॉजिस्ट और डॉ. प्रीति त्रिपाठी के संयुक्त प्रयास से जिन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए जाएंगे उनके इलाज के लिए क्रायो सर्जरी की जाएगी.
प्रयागराज में पहली बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव, जांच और इलाज का संपूर्ण ड्राइव रोटरी प्रयागराज और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से शुरू किया जा रहा है. यह इतना गंभीर इसलिए है क्योंकि हर महीने 75 लाख से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हो रही हैं. दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर के ज़्यादातर मामलों में भारत भी कहीं आगे है. हर 8 मिनट में से एक महिला की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो रही है. 9 से 18 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने से इससे बचाव किया जा सकता है, क्योंकि यह कैंसर शरीर में एचपीवी वायरस के संपर्क में आने के 20 साल बाद कैंसर का रूप लेता है.
जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. 21 नंवबर को डॉ. प्रीति हॉस्पिटल जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और तुरंत ही अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं.