दरबार-ए-सफ़वी में चार रोज़ा सालाना उर्स संपन्न,कई सूबों से पहुँचें अकीदतमंद, सूफ़ियाना कलाम और महफ़िल-ए-समा से गूंजा आलम-ए-फज़ा
दरबार-ए-सफ़वी में चार रोज़ा सालाना उर्स संपन्न,कई सूबों से पहुँचें अकीदतमंद, सूफ़ियाना कलाम और महफ़िल-ए-समा से गूंजा आलम-ए-फज़ा
प्रयागराज।
दरबार-ए-सफ़वी, शाह नूर अलीगंज में सालाना उर्स-ए-मुबारक का आग़ाज़ 9 नवम्बर से शुरू हुआ, जो 12 नवम्बर 2025 तक जारी रहा। यह चार रोज़ा उर्स-ए-पाक हर साल की तरह इस बार भी अकीदतमंदों और मुहिब्बाने औलिया के इश्क़ और इबादत का मंज़र पेश किया।
कार्यक्रम के सैयादा नशीन (सज्जाद) हकीम रिज़वान हामिद सफ़वी हैं, जो सज्जादा नशीन दरबार-ए-सफ़वी भी हैं।
9 नवम्बर इतवार से
उर्स का आग़ाज़ नमाज़-ए-फज्र के बाद कुरआनख़्वानी से किया गया।
सुबह 9 बजे फ़ातिहा हज़रत क़ादिर उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के नाम की अदा की गई ।
10 नवम्बर सोमवार की
दोपहर 2 बजे से महफ़िल-ए-समा का आयोजन हुआ।
नमाज़-ए-असर के बाद कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी की गयी।
11 नवम्बर मंगलवार की
...









