इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी के अवसर पर किन्नर अखाड़े ने निकाली यात्रा जमकर झूमे नाचे गाये
इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी के अवसर पर किन्नर अखाड़े ने निकाली यात्रा जमकर झूमे नाचे गाये
इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी पर किन्नर अखाड़े से किन्नर समुदाय की एक यात्रा निकाली गई जिसमें हाथों में रंग-बिरंगे गुब्बारे बैनर शक्ति लिए किन्नर समाज के लोग झूमते गाते दिखाई दिए साथी ही बेहराना इलाके में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में यह किन्नर अखाड़े से लेकर महिला पार्क तक यात्रा निकाली गई।
मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया वही किन्नर समुदाय के लोगों ने महिला पार्क में नाच गा कर खूब जश्न मनाया तो राधा कृष्ण लीला का भी किन्नर समुदाय के द्वारा प्रस्तुति दी गई।
वही कितना रखते की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि इस दिन हमें खुलकर आजादी से जीने का हक मिला है और हम शरीर से भले ही किन्नर है म...