ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स को मुख्य वक्ता संबोधित कर वापस लौटने पर न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का हुआ स्वागत
प्रयागराज.ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर प्रयागराज लौटने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को यमुनापार करमा बाजार में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन प्रयागराज जमुनापार ने समारोह आयोजित कर न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव को सम्मानित किया।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव को ब्रिटेन सरकार ने ट्रेलब्लेजर ऑफ इंडिया पायनियरिंग द पाथ टू विकसित भारत 2047 विषयक व्याख्यान के लिए 18 सितंबर को आमंत्रित किया था। इस मौके पर न्यायमूर्ति यादव ने ब्रिटिश संसद में दिए व्याख्यान को अधिवक्ताओं के बीच साझा भी किया। उन्होंने ब्रिटिश संसद में कहा था कि विदेशी ताकतों ने देश को कई बार लूटा लेकिन संस्कृति और आदर्शों के कारण भारत अब भी मजबूती से न सिर्फ खड़ा है अपितु आगे भी बढ़ा है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश तोमर जी ने न्यायमूर्ति श्री शेखर कुमार यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभा का संचालन अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ सलाहकार हसन नकवी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्रभारी उदय प्रताप, महानगर महामंत्री प्रयागराज मंडल अभिनव केसरवानी , महिला प्रकोष्ठ अधिकारी सपना कुमारी, करछना तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल,अधिवक्ता राशिद सिद्दीकी तथा सैकड़ो सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के पश्चात श्याम ग्रुप की तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में आगमन किए जाने पर शाम ग्रुप के द्वारा आयोजित किए गए प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को माननीय न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा मोमेंटो मेडल एवं साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।