भानुचन्द्र पावर में, नवनीत – अरविन्द का डिमोशन,महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर न होने पर हटाये गये डीएम, पीडीए वीसी
भानुचन्द्र पावर में, नवनीत - अरविन्द का डिमोशन,महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर न होने पर हटाये गये डीएम, पीडीए वीसी
दिन - रात हो रहा अवैध निर्माण, अफसर लड़ रहे थे आपस में
लचर कार्यशैली को लेकर प्रयागराज के कमिश्नर पर लटकी तलवार, हटाये जायेंगे शीघ्र
प्रयागराज। शासन ने करीब दो दर्जन आईएएस अफसरों को बीती रात नयी तैनाती दी है। इसमें कई आईएएस को जहां अच्छी तैनाती मिली है वहीं दो आईएएस को डिमोट किया गया है क्योंकि वह दोनों अफसर महाकुंभ -2025 की तैयारियों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं थे। इसमें जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज जैसे जिले से डिमोट करके आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। दूसरे आईएएस अरविन्द कुमार चौहान है जो प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज (पीडीए)के उपाध्यक्ष और प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज मण्डल (आरएफसी) थे,इनको डिमोट करके शामली जिले का डीएम बनाय...