
हंडिया थाने में एक अनोखी परंपरा का हुआ आयोजन
हंडिया थाने में एक अनोखी परंपरा का हुआ आयोजन
रिपोर्ट कमलेश गुप्ता
प्रयागराज के हंडिया थाने में एक अनोखी परंपरा का आयोजन हुआ, जहां शिव बारात का स्वागत किया गया। यह परंपरा कई दशकों से हंडिया में होली के दूसरे दिन मनाई जाती है। हंडिया कस्बे के लोगों द्वारा निकाली गई शिव बारात कस्बे में घूमते हुए हंडिया कोतवाली पहुंची, जहां कोतवाल बृज किशोर गौतम और एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बड़े आदर और भाव से बारात का स्वागत किया।
शिव बारात में आए लोगों को जलपान कराया गया और इसके बाद बारात में आए लोग अपने-अपने गंतव्य को वापस चले गए। यह परंपरा हंडिया की एक महत्वपूर्ण धार्मिक गतिविधि है, जो हर साल होली के दूसरे दिन मनाई जाती है। इस आयोजन के दौरान लोगों ने शिव जी की बारात का स्वागत करने के लिए कस्बे को रंग-बिरंगे झंडों और फूलों से सजाया था।
इस परंपरा के पीछे एक पौराणिक कथा है, जो भगवान शिव ...