
7-स्ट्रैची रोड स्थित श्रम न्यायालय व औद्योगिक न्यायाधिकरण को खाली कराने तथा विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण उ०प्र० सरकार द्वारा कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है
7-स्ट्रैची रोड स्थित श्रम न्यायालय व औद्योगिक न्यायाधिकरण को खाली कराने तथा विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण उ०प्र० सरकार द्वारा कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है
कुलदीप शुक्ला- उजाला शिखर
प्रयागराज जो कि अनुचित है। 7-स्ट्रैची रोड पर बेतिया राजघराने की कोठी में 1957 से श्रम न्यायालय व औद्योगिक न्यायाधिकरण स्थापित है और तब से निरंतर वहीं पर श्रमिक के हितों का दृष्टिगत रखते हुये न्याय प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा पूर्व में आश्वस्त किया गया था कि इसी प्रांगण में श्रम न्यायालय व औद्योगिक न्यायाधिकरण के लिये 1433 वर्ग मी0 में न्यायालय व न्यायाधिकरण का भवन बनाने के बाद ही विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण किया जायेगा, किन्तु सरकार द्वारा बिना न्यायालय भवन का निर्माण किये ही अतिथि गृह बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है, जिससे श्रम न्यायालय व औद्योगिक न्यायाधिक...