
रेलवे चिकित्सालय में किया गया महिला शिशु में दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन
रेलवे चिकित्सालय में किया गया महिला शिशु में दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
केंद्रीय अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे , प्रयागराज में 6 वर्षीय रितिका मंजनपुर कौशाम्बी निवासी जो एक दुर्लभ बीमारी महिला हाइड्रोसील से पीड़ित थी, का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन द्वारा किया गया।
यह हाइड्रोसील 6.8x2 सेमी का था, जो महिला शिशुओं में बहुत ही दुर्लभ है। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसे मामले बहुत कम देखे जाते हैं। उपलब्ध शोध के अनुसार, Canal of nuck का हाइड्रोसील, जिसे महिला हाइड्रोसील भी कहा जाता है, एक बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, जिसमें अध्ययनों में 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में लगभग 0.74% से 0.76% की प्रवृत्ति की होती है, जिसका अर्थ है कि यह महिला आबादी के बहुत छोटे प्रतिशत को प्रभावित करता है; अधिकांश मामले बच्चों में देखे जाते हैं और वयस्कों ...