ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत RPF ने बचाई महिला यात्री की जान

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत गाड़ी संख्या 12987 के कोच संख्या S-5 में एक महिला यात्री की जान आर पी एफ ने बचाई.दरअसल निरीक्षक/आरपीएफ प्रयागराज अमित कुमार मीणा, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के द्वारा ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान एक महिला यात्री ट्रेन में चढने का प्रयास करने लगी. चलती गाड़ी में चढने के कारण वह फिसलने लगी.उक्त स्थिति को देखते हुए निरीक्षक अमित कुमार मीणा द्वारा तत्काल हस्तक्षेप कर महिला यात्री को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया, जिससे एक गंभीर दुर्घटना होने से टल गई।
उक्त महिला यात्री प्रयागराज से अजमेर की यात्रा कर रही थी, जिनका विवरण निम्नवत है—
नाम : फोजिया बानो
पुत्री : गुलाम मोहम्मद
निवासी : ग्राम उभारी जसरा
थाना : घूरपुर
जिला : प्रयागराज
टिकट संख्या : UMB 7999 4470
इस प्रकार निरीक्षक अमित कुमार मीणा द्वारा “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के अंतर्गत सराहनीय कार्य करते हुए महिला यात्री की जान बचाई गई।
यात्रियों को भी चलती गाड़ी में न चढ़ने के संबंध में जागरूक किया गया।
