ऑपरेशन “NARCOS” के तहत ट्रेन संख्या 15658 के कोच A-2 में मिले लावारिस दो अदद पिट्ठू बैग से गांजा हुआ बरामद
ऑपरेशन “NARCOS” के तहत ट्रेन संख्या 15658 के कोच A-2 में मिले लावारिस दो अदद पिट्ठू बैग से गांजा हुआ बरामद
कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
उप निरीक्षक गौरव हमराह स्टाफ द्वारा जीआरपी उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय स्टाफ के साथ DSCR/PRYJ से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 15658 के कोच A-2, बर्थ संख्या 7 एवं 8 पर रखे गए 03 संदिग्ध लावारिस बैगों की जांच की गई।
ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंचने के उपरांत उक्त कोच की तलाशी ली गई, जिसमें 03 अदद पिट्ठू बैग (रंग खाकी) बरामद हुए। मौके पर उपस्थित यात्रियों तथा प्लेटफार्म पर मौजूद व्यक्तियों से बैगों के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ की गई, किंतु कोई भी व्यक्ति इन बैगों का स्वामी नहीं निकला।
सुरक्षा की दृष्टि से, हमराहीयों की उपस्थिति में बैगों को खोलकर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि एक छोटे बैग में कपड़े तथा अन्य...









