
फ़िल्म कुम्भ का संगम की शूटिंग के दौरान चाइनीज मांझे का दिखा कहर
फ़िल्म कुम्भ का संगम की शूटिंग के दौरान चाइनीज मांझे का दिखा कहर
प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में फिल्म कुंभ का संगम की शूटिंग हो रही है इसी शूटिंग के दौरान पुष्पांजलि नगर भावपुर में डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह के घर में एक इजिप्शियन प्रजाति के गिद्ध को पतंग के मांजे से चोट लग गई और वह खून से लथपथ होकर उनकी छत पर आ गिरा और खून की कुछ बूंदें शूटिंग कर रही टीम के ऊपर भी पड़ी और जब यह बात पता चली कि यह गिद्ध घायल है तो तत्काल प्रभाव से वन विभाग को सूचित किया गया और वन विभाग के टीम ने आकर घायल गिद्ध का उपचार किया और फिर उसको मरहम पट्टी करके अपने साथ लेकर चले गए।
पतंग के मांझे से हो रही पक्षियों की दुर्घटना की यह पहली खबर नहीं है आए दिन पक्षियों को पतंग के मांझे से चोटें लग रही हैं और वह लगातार घायल हो रहे हैं इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और तत्काल प्रभाव से इस प्रकार की गतिविधियों को र...