ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 एवं जीआरपी प्रयागराज के द्वारा अंतर राज्य गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 एवं जीआरपी प्रयागराज के द्वारा अंतर राज्य गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारीप्रयागराज ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 एवं जीआरपी प्रयागराज द्वारा यात्रियों के मोबाइल की चोरी, छिनैती करने वाली अंतर राज्य गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं उनके पास से चोरी के 07 अदद मोबाइल फोन की बरामदगी करने एवं वारदात में प्रयोग किये गये एक अदद महिंद्रा एक्सयूीवी-300 वाहन को जब्त किये जाने के संबंध में।**1. संक्षिप्त विवरण*कि दिनांक 06.01.2026 क़ो एक महिला यात्री द्वारा प्रयागराज छिवकी परिक्षेत्र में गाड़ी सं0 19801 में एप्पल मोबाइल फोन की छिनैती किये जाने के सम्बन्ध में जीआरपी/प्रयागराज को सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार मीणा एवं जीआरपी निरीक्षकअकलेश कुमार सिंह द्वारा रे...









