रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर संयुक्त कार्रवाई, 600 अदद अवैध कछुए बरामद

बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 करोड़
प्रयागराज।
दिनांक 28.01.2026 को रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उक्त कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार मीणा एवं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक श्री अखलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर–हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन से सटे जनरल कोच की प्लेटफार्म संख्या 04/05 पर जांच की गई। जांच के दौरान कोच में रखे गए बैगों एवं बोरियों में जीव-जंतुओं के होने का संदेह हुआ।
पूछताछ के उपरांत कुल 20 बैग/बोरियों से 600 अदद अवैध कछुए बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 करोड़ आँकी गई है।
इस दौरान 05 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्न है—
अरुण कुमार पुत्र बुलाकी, उम्र लगभग 29 वर्ष
अनीश कुमार पुत्र मोहन, उम्र लगभग 20 वर्ष
रवि कुमार पुत्र बुलाकी, उम्र लगभग 25 वर्ष
जितेन्द्र पुत्र बिचवाली, उम्र लगभग 26 वर्ष
अमीर खान पुत्र जन्नी, उम्र लगभग 23 वर्ष
(सभी निवासीगण— ग्राम महेशपुर, थाना हनुमानगंज, जनपद सुल्तानपुर (उ0प्र0))
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे उक्त कछुओं को फतेहपुर क्षेत्र के आसपास के नदी-तालाबों से एकत्र कर अधिक कीमत पर बिक्री हेतु हावड़ा ले जा रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग प्रयागराज को सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर श्री रविन्द्र कुमार एवं वन दरोगा श्री शिवदत्त सिंह मौके पर उपस्थित हुए। उनकी देखरेख में सभी बैगों व बोरियों की जांच की गई तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु बरामद कछुओं एवं अभियुक्तों को वन विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया।
प्रकरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण संबंधित विभाग द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
