नवाबगंज पुलिस पर रिश्वत मांगने और मारपीट का लगा आरोप

प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र की लालगोपालगंज पुलिस पर एक मुकदमे की विवेचना के दौरान रिश्वत मांगने, मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। लालगोपालगंज निवासी दो सगे भाई सरफराज और सरवर ने इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में अपनी आपबीती साझा कर न्याय की मांग की है।
पीड़ित भाइयों के अनुसार, लालगोपालगंज बाजार में उनका मोटर गैरेज है और वे कार रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। नाली विवाद से जुड़े एक मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि रकम देने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी उनके गैरेज पहुंचे और दोनों भाइयों को पकड़कर ले गए, जहां उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। मारपीट में सरफराज का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि सरवर बेहोश हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया और मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेली अस्पताल रेफर किया, जहां उनका इलाज हुआ। सूचना मिलने पर एसीपी सोरांव अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों के बयान दर्ज किए।
पीड़ितों का कहना है कि रिश्वत न देने के कारण ही उनके साथ यह कथित व्यवहार किया गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इनका आपराधिक इतिहास है और कई मुकदमें दर्ज है।
