ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 एवं जीआरपी प्रयागराज के द्वारा अंतर राज्य गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

प्रयागराज ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 एवं जीआरपी प्रयागराज द्वारा यात्रियों के मोबाइल की चोरी, छिनैती करने वाली अंतर राज्य गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं उनके पास से चोरी के 07 अदद मोबाइल फोन की बरामदगी करने एवं वारदात में प्रयोग किये गये एक अदद महिंद्रा एक्सयूीवी-300 वाहन को जब्त किये जाने के संबंध में।*
*1. संक्षिप्त विवरण*
कि दिनांक 06.01.2026 क़ो एक महिला यात्री द्वारा प्रयागराज छिवकी परिक्षेत्र में गाड़ी सं0 19801 में एप्पल मोबाइल फोन की छिनैती किये जाने के सम्बन्ध में जीआरपी/प्रयागराज को सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार मीणा एवं जीआरपी निरीक्षकअकलेश कुमार सिंह द्वारा रे0सु0ब0/प्रयागराज एवं जीआरपी/प्रयागराज की संयुक्त टीम गठित की गयी। उक्त मामले के खुलासे हेतु छिनेती किये गए एप्पल मोबाइल को लोकेशन पर लगवाया गया तथा निरन्तर ट्रेस किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2026 को उक्त मोबाइल की लोकेशन प्रयागराज छिवकी स्टेशन के आस-पास मिली। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी/प्रयागराज, रे0सु0ब0, प्रयागराज एवं डिटेक्टिव विंग प्रयागराज की गठित टीम प्राप्त लोकेशन प्रयागराज छिवकी जं0 के पूर्वी सर्कुलेंटिग एरिया मानिकपुर छोर पर बने ओवर ब्रिज के नीचे सावधानी पूर्वक पहुॅचे तो वहाॅ पर एक वाहन महिन्द्रा एक्सयूीव-300 रजि0 नं0 एमपी-17 सीसी4862 पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिनको घेर-घार कर पकड़ कर पूछ-ताछ की गयी तो उनके द्वारा यात्रियों से मोबाइलों की चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।
*2. आरोपियों का नाम व पता व उनसे बरामद सम्पति*
1. *अभि० (1) रामसिया पटेल उर्फ लुल्लू उर्फ लुलुआ पटेल पुत्र आजायब सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बजरिया थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट* के कब्जे से मु0अ0सं0 02/2026 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल एप्पल कम्पनी टच स्क्रीन मय बैट्री बिना सिम रंग गोल्डेन चालू हालत में , एक अदद फ्लैश लाइट रंग काला मय चिमटी, एक अदद सफेद रंग का इयर बड्स केश जिसमें दो अदद इयर बड्स, व मु0अ0सं0 505/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल आसमानी रंग सैमसंग कम्पनी का टच स्क्रीन मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में चेक करने पर व मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी) / 317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल लाल रंग मोटोरोला कम्पनी की मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में
2. *अभि0 (2) राजू कुशवाहा पुत्र चंद्रमणि उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम माझियारीकला थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज* उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 505/2025 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल आसमानी नीला रंग रेडमी कम्पनी की मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में व मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी) / 317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के रूपयो में से खर्च के बाद बचा शेष 550/-रूपया,
3. अभि० *रामसिंह यादव पुत्र लाल जी यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम माझियारी कला थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज* उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 455/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल सफेद रंग मोटोरोला कम्पनी की मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में व मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के रूपयो में से खर्च के बाद बचा शेष 680/- रूपया,
4. अभि0 *विक्रम नामदेव पुत्र राम विशाल उम्र 27 वर्ष पता जवाहर नगर मानिकपुर थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट* उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 468/2025 धारा 305 (सी) 317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल चाकलेटी रंग रीयलमी कम्पनी की मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में व मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के रूपयो में से खर्च के बाद बचा शेष 710/- रूपया,
5. अभि० *पुष्पराज कुशवाहा पुत्र छेदीलाल कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर थाना पनवार जिला रीवा* उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 495/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल रंग काला सैमसंग कम्पनी मय बैट्री बिना सिम चालू हालत में , व मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के रूपयो में से खर्च के बाद बचा शेष 1100/- रूपया व अभि० उपरोक्त का खुद का मोबाईल एक अदद पोको कम्पनी का व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक वाहन XUV संख्या MP 17 CC 4862 बरामद हुआ ।
*कुल कीमत*- *260,000/-रू० लगभग (दो लाख साठ हजार रूपये लगभग)*
*6. गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. स0उ0नि0-बृजमोहन रे0सु0ब0 पोस्ट प्रयागराज
2. स०उ०नि० उमेश कुमार सरोज, रे0सु0ब0 पोस्ट प्रयागराज
3. स0उ0नि0 लाखन सिंह डिटेक्टिव विंगध्प्रयागराज
4. उ0नि0 ज्ञानचन्द्र आरपीएफ पोस्ट छिवकी प्रयागराज
5. उ0नि0 रामकरण सिंह हमराह स्टाफ जीआरपी प्रयागराज
*7. अपराध करने का तरीका*
ये लोग मौका पाकर अकेले अकेले व एक साथ मिलकर रेलवे स्टेशनों व चलती ट्रेनों में चोरी व छिनैती करते है तथा घटना करने के बाद ट्रेन की चैन पुलिंग कर उतर जाते है तथा गाड़ी XUV-300, MP17CC4862 के चालक को जरिये दूरभाष बताये गये स्थान पर बुलाकर उक्त गाड़ी से घटना के उपरान्त फरार हो जाते है, यात्रियों के मोबाइलों/सामानो की चोरी कर उसे बेच कर मिले रूपये से अपने ऐशो आराम की व्यवस्था कर जीविकोपार्जन करते है।
*8.आपराधिक इतिहास*
*अभि० रामसिया उपरोक्त*
(1) मु0अ0स0 635/2018 धारा 380/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(2) मु0अ0स0 636/2018 धारा 380/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(3) मु0अ0स0 84/2018 धारा 307 भा०द०वि० थाना बदौसा जिला बाँदा
(4) मु0अ0स0 24/2019 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट जीआरपी मानिकपुर झांसी
(5) मु0अ0सं0 505/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी प्रयागराज
(6) मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी) / 317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी प्रयागराज
(7) मु0अ0सं0 02/2026 धारा 305 (सी) / 317(2) बीएनएस थाना जीआरपी प्रयागराज
*आपराधिक इतिहास अभि० राज कुशवाहा*
(1) मु0अ0स0 626/2018 धारा 379/411 भा0द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(2) मु0अ0स0 627/18 धारा 380/41 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(3) मु0अ0स0 629/18 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(4) मु0अ0स0 631/18 धारा 401/414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(5) मु0अ0सं0 434/18 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(6) मु0अ0सं0 013/23 धारा 379/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(7) मु0अ0सं0 077/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(8) मु0अ0सं0 80/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
(9) मु0अ0सं0 96/23 धारा 379/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(10) मु0अ0सं0 106/23 धारा 380/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(11) मु0अ0सं0 116/23 धारा 379/411 भा०द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(12) मु0अ0सं0 212/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
(13) मु0अ0सं0 434/18 धारा 380/411 भा0द०वि० थाना जीआरपी प्रयागराज
(14) मु0अ0सं0 516/2025 धारा 305 (सी)/317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी प्रयागराज
(15) मु0अ0सं0 505/2025 धारा 304 (2)/317(2) बीएनएस थाना जीआरपी प्रयागराज।
