सहारनपुर में 12 घंटों में पुलिस की बदमाशों से दो बार मुठभेड़
सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीले पदार्थ तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ -अशवनी रोहिला
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के निर्देशन में सीओ नकुड रुचि गुप्ता की देखरेख में सहारनपुर पुलिस ने नकुड थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक शातिर नशीले पदार्थ तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौकी प्रभारी अम्बेहटा पीर की पुलिस टीम ने ग्राम घाटमपुर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमजद पुत्र राशिद निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। अमजद के खिलाफ थाना नकुड पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे भी शामिल हैं।
सीओ नकुड रुचि गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराधियों और नशे के तस्करों पर रोकथाम के अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा/एक जिंदा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सहारनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।
नकुड़ में 12 घंटों में दूसरी बड़ी मुठभेड़ हुई। इनामी बदमाशों और पुलिस के बीच आमने-सामने गोलियां चलीं। यह घटना उस वक्त हुई जब नकुड़ पुलिस ने सुबह नशा तस्कर को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दिया था। पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। लगातार दो इनकाउंटर से बदमाशों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा.
