डॉ राहुल कुमार डेरी फार्म सलाहकार का डेरी पशुपालन मे महत्वपूर्ण योग्यदान

रिपोर्ट आशीष पाण्डेय
प्रयागराज
कंपनी का परिचय चड्ढा साल्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली डेयरी प्लांट मशीनरी निर्माण निर्देशक अमरदीप दीप सिंह चड्ढा छोटे डेयरी बिजनेस के लिए भी मशीनरी बनती है
साथ-साथ डेयरी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम पर काम करती है मेरा नाम डॉ. राहुल है।
इस कंपनी में डेयरी फार्म सलाहकार के रूप में काम करता हूं पूरे भारत में अलग
अलग-अलग राज्य में डेयरी फार्म संरचना वाणिज्यिक डेयरी फार्म और प्रबंधन के बारे में संपूर्ण समाधान एक नए डेयरी उद्यमी को एक अच्छा रूट मैप तैयार करके देना और टेक्निकल तरीके से उनको ट्रेनिंग देना उसके बिजनेस को सही प्लेटफॉर्म देना डेयरी फॉर्म सेटअप करने का काम करते हैं हम उत्तर प्रदेश द्वारा स्थापित गौशाला में भी सलाहकार के रूप में काम करते हैं और असम श्री गुवाहाटी गौशाला जो 107 साल पुरानी गौशाला है वहां पर सलाहकर के रूप में काम करते हैं हम गौशाला को भी एक नया मंच देकर नई तारीख से लेकर उनको सलाह भी देते हैं।
