मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2025’ के अंतर्गत शपथ समारोह और बैठक का हुआ आयोजन

प्रयागराज केंद्रीय सतर्कता आयोग के राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी । शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेंगे । इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर एक भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया । इस शपथ गृहण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य, दीपक कुमार; अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
इस क्रम में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक मनाए जा रहे ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2025’ के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया । यह सतर्कता जागरूकता अभियान ‘सतर्कता: हमारी साझी ज़िम्मेदारी’ थीम मनाया जा रहा है। इस बैठक में इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) इंद्रजीत कटियार; उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) जितेंद्र कुमार; उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजीनियरिंग) गुंजन श्रीवास्तव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिक) कृष्ण कान्त उपस्थित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे ।
सतर्कता जागरूकता अभियान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलों में से एक है । सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों को एक साथ लाना है । यह शासन और लोक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के बारे में अधिक संवेदनशीलता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। आयोग सभी नागरिकों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करता है। इस सप्ताह के दौरान सप्ताह के दौरान निवारक सतर्कता पहलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक अभियान चलाया जाता है। हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह उस सप्ताह में मनाया जाता है जिसमें भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन आता है।
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री हिमांशु बडोनी कहा कि हमारा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। हमारा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में स्वयं को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने तथा रक्षोपाय, सत्यनिष्ठा ढांचा तथा नीति-संहिता स्थापित करने के अपने उत्तरदायित्व को हम स्वीकार करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम किसी भी भ्रष्ट आचरण का हिस्सा नहीं हैं तथा भ्रष्टाचार के दृष्टांतों पर हम अत्यधिक सख्ती से कार्रवाई करते हैं। हम मानते हैं कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने में तथा अपने कार्यों के सभी पहलुओं में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा सुशासन के उच्चतम मानक बनाए रखने के लिए, एक संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा ।
इस बैठक में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) इंद्रजीत कटियार; उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) जितेंद्र कुमार; उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजीनियरिंग) गुंजन श्रीवास्तव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिक) कृष्ण कान्त ने उदाहरणों के माध्यम से बैठक में पूर्व में हुये केसों से अवगत कराया और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया ।
