Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

लॉबी प्रयागराज में “संरक्षा पाठशाला का हुआ आयोजन”

लॉबी प्रयागराज में “संरक्षा पाठशाला का हुआ आयोजन”

प्रयागराज संरक्षित संचालन हेतु दिनांक 31.10.2025 को 15 से 18 बजे तक संरक्षा पाठशाला एवं संगोष्ठी का प्रयागराज लॉबी में आयोजन किया गया । संरक्षा पाठशाला में लोको पायलट,लोको पायलट शंटर, ट्रेन मैनेजर, पॉइंट्स मैन,सिग्नल सुपरवाइजर, मुख्य लोको निरीक्षकों के साथ साथ सभी संरक्षा कोटि के कर्मियों ने शिरकत की |
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरि. मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) उ.म.रे. प्रयागराज के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक (गुड्स) उ.म.रे. प्रयागराज, स्टेशन निदेशक मौजूद रहे |
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरि. मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) उ.म.रे. प्रयागराज प्रदीप शर्मा रनिंग कर्मियों से संवाद करते हुए संरक्षित संचालन एवं SPAD मुक्त संचालन हेतु सिगनल का अनुमान न लगाने एवं अतिआत्मविश्वास से बचने की सलाह दी | मुख्य अतिथि द्वारा कर्मियों को यह समझाया कि वह अपनी मूलभूत जिम्मेदारी को समझते हुए ट्रेन के सुरक्षित संचालन में अग्रणी भूमिका निभाए इसके साथ ही पूर्व में हुए ओवर शूटिंग पर वृहद् चर्चा एवं मंथन करते हुए सभी घटनाओं का क्रमवार अध्ययन किया जिसमे हुए चूक/गलती और भविष्य में ऐसा प्रकरण दोबारा न हो इस विषय पर चर्चा की |
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स) उ.म.रे. प्रयागराज ने संगोष्ठी में प्रयागराज यार्ड के साथ साथ छिवकी एवं सूबेदारगंज में आ रही अनियमितता के बारे में चर्चा हुई ! संरक्षित संचालन हेतु आने वाले समय में सुविधाओ को और बेहतर करने का आश्वासन दिया तथा संचालन के दौरान उपयोग किये जाने वाले उपकरण MTRC, वाकी-टॉकी , FSD की गुणवत्ता के सुधार करने पर भी बल दिया |
संगोष्ठी में कर्मचारियों द्वारा लाइन पर आने वाली समस्याओं के बारे में वृहद् चर्चा की गयी साथ ही संरक्षा संवाद के दौरान सभी कर्मचारियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं संरक्षित संचालन हेतु मुख्य अतिथि से प्रतिबद्धता की शपथ ली|
स्टेशन निदेशक प्रयागराज ने संगोष्ठी में आए सभी कर्मचारियों से संचालन के दौरान मानवीय भूल के विषय चर्चा की और शंटिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियो पर विशेष जोर देते हुए एकाग्रचित होकर गाड़ी संचालन की सलाह दी |
स्टेशन अधीक्षक संतोष त्रिपाठी एवं ट्रैफिक यातायात निरीक्षक दिलीप ठाकुर ने यार्ड में पूर्वानुमान न लगाने एवं सिग्नल संकेत को देखकर ही गाड़ी संचालन की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक(सामान्य)/ प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया I संगोष्ठी में श्री वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मियों को घर/रनिंग रुम में Quality Rest लेने हेतु Counsel किया गया। रनिंग रूम तथा घर पर क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व समझाते हुए रनिंग परिवार को एक परिवार की तरह समस्याओं एवं उसके समाधान पर विशेष ज़ोर दिया| संगोष्ठी में चर्चा की गयी सभी समस्याओं को मुख्य अतिथि के सामने रखते हुए उनके जल्द से जल्द निदान हेतु आश्वासन दिया और सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *