Friday, November 15Ujala LIve News
Shadow

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का किया आयोजन

Ujala Live

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का किया आयोजन

प्रयागराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भाग दक्षिण, माधव नगर, प्रयागराज में विजयादशमी के पावन अवसर पर प्रीतम नगर स्थित गोकुल पार्क में विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का आयोजन स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया, शस्त्र पूजन स्वयंसेवकों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, इसके उपरांत प्रांत सोशल मीडिया श्रीमान चारु मित्र जी ने सनातन धर्मियों को राष्ट्रीय हित के लिए कार्य करने के लिए संबोधित किया

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किस प्रकार से छद्म रूप से हिंदुओं के सहिष्णुता का दुरुपयोग कर उनके हितों की तिलांजलि दे दी गई,जबकि सनातन धर्म में शास्त्र के साथ शस्त्र पूजा की का बड़ा महत्व है, कार्यक्रम में नगर संचालक श्रीमान विजय जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने चार वाहिनी बनाकर, एक घोष की टोली के द्वारा प्रनव की थाप पर कदम से कदम मिलाते हुए, पथ संचलन का प्रारंभ हुआ,

संचलन गोकुल पार्क से निकाल कर प्रीतम नगर से जीटी रोड पर आकर, बाये होकर पथ संचलन तलवार मेडिकल तक पहुंचा, इस दौरान सड़क के किनारे, नागरिकों, बच्चे बच्चियों के द्वारा, भारत माता की जय की गगन भेदी नई लगाते रहे, साथ में लोग अपने मोबाइल से संचालन का वीडियो अपने मोबाइल में सुरक्षित करते रहे, यात्रा तलवार मेडिकल पर पहुचकर ठीक बगल से धर्मवीर गली होते हुए संचलन कुशवाहा बाजार होते हुए पुनः गोकुल पार्क में समाप्त हो गया। इस संचलन में सैकड़ो की संख्या में देव तुल्य स्वयं सेवकों ने भाग लिया एवम समाज के बंधुओ ने भाग लिया,

संचलन में उत्साह से परिपूर्ण स्वयंसेवक अनुशासन में अपनी नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए, सफलता पूर्वक संचलन पूर्ण किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमान वीर कृष्ण जी श्रीमान नरेंद्र जी श्रीमान रविंद्र जी श्रीमान देवेश जी , श्रीमान प्रहलाद जी श्री मान सत्यवीर जी की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन श्रीमान उग्रसेन जी ( नगर कार्यवाह, माधव नगर)के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें