माघ मेले की शकुशलता के लिए जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन ने की संयुक्त बैठक
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
माघ मेला-2024 के दौरान प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के मूवमेंट प्लान पर जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन की संयुक्त बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प सभा कक्ष में किया गया।
माघ मेला 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मंडल रेल प्रबंधक, हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में मंडल के “संकल्प” सभागार में स्टेशनों के मूवमेंट प्लान पर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के रेल अधिकारियों की टीम उपस्थित रही। इस बैठक के दौरान माघ मेले 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर गहन मंथन किया गया।इस दौरान प्रयागराज मंडल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भीड़ प्रबंधन को लेकर रेलवे की योजनाओं की विस्तृत जानकारी मेला अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ साझा की |
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज मण्डल वी पी पंडित ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि प्रयागराज मंडल ने स्टेशनों के मूवमेंट प्लान पर पैनी नजर रखने के लिए स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर कन्ट्रोल टावर बनाया है जो किसी भी प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान एंव स्टेशन परिसर की भीड़ नियंत्रण/प्रबन्धन के लिए पूरे मेले अवधि के दौरान कार्य करेगा। इस मेला कण्ट्रोल टावर से मण्डल स्तर के अधिकारी प्रयागराज क्षेत्र के सभी नौ स्टेशन का प्रबन्धन करेंगे। आपको बता दें कि यह मेला टावर कन्ट्रोल रूम आधुनिकतम् संचार साधनों से युक्त रहेगा जैसे- सीसीटीवी, बीएसएनएल फोन, हाट लाइन, रेलवे फोन, वायरलेस, 25 वाट वीएचएफ सेट, डिस्प्ले एरिया बोर्ड, अन्य स्टेशनों एवं आई सी सी सी के साथ हाट लाईन इत्यादि |
इसी क्रम अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन की क्षमता लगभग 10,000 यात्री प्रति घंटे है । भीड़ नियंत्रण के समय आपातकालीन संपर्क के लिए पारिभाषित एसओपी और क्षेत्रवार अधिकारियों का नामांकन ( जॉनसनगंज, चौक, पानी की टंकी, बिजली घर चौक आदि जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर ) प्रयागराज जंक्शन कंट्रोल टॉवर में प्रतिनियुक्त समन्वयक जिला प्रशासन अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगा |
उन्होंने यह भी बताया कि माघ मेले के दौरान केवल सिटी साइड से यात्री आश्रयों के माध्यम से दिशावार प्रवेश नियंत्रित तरीके से किया जायेगा | इस बार नई व्यवस्था में टिकट जारी करने का कार्य यात्री आश्रय के बाहर लीडर रोड पर किया जायेगा जिसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। जारी टिकट पर कलर कोड के अनुसार रंगीन स्टिकर लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को सही आश्रय में जाने में समस्या न हो | मेले के दौरान यात्री आश्रयों के भर जाने पर शहर की ओर से भी प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में खुसरोबाग जैसे अस्थायी होल्ड-अप क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। जिला प्रशासन की नामित नियंत्रक टीम के साथ होल्ड-अप क्षेत्र का स्थान पूर्वनिर्धारित होगा हालाँकि, रेलवे अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी करेंगे और ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही जिला प्रशासन और माघ मेला नियंत्रण के प्रतिनिधियों को आगाह कर देंगे ।
इस दौरान सभी यात्रियों को माघ मेला क्षेत्र एवं स्टेशन क्षेत्र में पैम्फलेट, ऑडियो-वीडियो, बैनर, लोक उद्घोषणा प्रणाली के सघन प्रयोग से रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सूचना साझा की जाएगी। निकास पूर्व की भांति केवल सिविल लाइन साइड से होगा । उन्होंने यह भी बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन आवश्यकतानुसार चलायी जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग, फाफामऊ, झूंसी स्टेशनों पर बनाए गए मूवमेंट प्लान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया| इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में, एफओबी पर, यात्री आश्रयों, सिविल लाइन्स साईंड से किस प्रकार से मूवमेंट किया जाएगा इस पर विस्तार से चर्चा की गई|
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि संशोधित व्यवस्था के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिविल लाइन साइड में दो निकास रखे गए हैं, पहला सातवे मार्ग पर और दूसरा पुल संख्या 1 के पास स्मिथ रोड पर । आपात स्थिति में इन दोनों निकासों को पूरी तरह खोल दिया जायेगा | सिविल लाइन्स साइड की ओर से यात्रियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा की स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को देखते हुए सभी स्टेशनों का संयुक्त टीम द्वारा एक दौरा कर लिया जाए और मूवमेंट प्लान में किसी भी बाधा को पहले से चिन्हित कर उसे दूर कर लिया जाए।
बैठक के दौरान कुंभ मेला अधिकारी ने त्वरित संचार हेतु एस ओ पी को फाइनल कर रेलवे के साथ साझा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को स्टेशन वार प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक चिकित्सा व्यवस्था की विस्तृत एस ओ पी बना कर रेलवे के साथ साझा करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल, पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के अधिकारीगण, मेला प्रशासन एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे|