MNNIT प्रयागराज IIT पलक्कड़ केरल के साथ रीति रिवाजों का आदान प्रदान करेगा
रिपोर्ट:धीरज कुमार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत एमएनएनआईआईटी इलाहाबाद को आईआईटी पलक्कड़ केरल के साथ आपसी संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में बेहतर तरीके से जानने व समझने के लिये जोड़ा जा रहा है। इसके लिये एमएनएनआईटी इलाहाबाद के छात्र-छात्राओं का एक दल 27 मई 2023 से 08 जून 2023 तक के लिये आईआईटी पलक्कड़ केरल का दौरा करेगा। जबकि आईआईटी पलक्कड़ केरल के छात्र-छात्राओं का एक दल 26 मई 2023 से 31 मई 2023 तक के लिये एमएनआईआईटी इलाहाबाद का दौरा करेगा।
एमएनएनआईआईटी इलाहाबाद के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर रवि प्रकाश तिवारी के मुताबिक युवा संगम का यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। जिससे युवाओं को भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में बेहतर तरीके से जानने व समझने का मौका मिलेगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम भारत सरकार द्वारा लोगों के बीच सम्पर्क को मजबूत करने के लिये एक महत्वपूर्ण पहल है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम कार्यक्रम, एक राज्य से दूसरे राज्यों के बीच युवाओं के एक्सपोजर टूर को आयोजित करने का है। यह मेजबान राज्य में जीवन के विभिन्न पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और युवाओं के जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा।
एमएनएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक के मुताबिक 26 मई 2023 को आईआईटी पलक्कड़, केरल के 45 छात्र-छात्रायें व 04 शिक्षकों का एक दल, युवा संगम कार्यक्रम के तहत एमएनएनआईटी इलाहाबाद पहुंचेगा। युवा संगम कार्यक्रम के दौरान, एमएनएनआईटी इलाहाबाद, आईआईटी पलक्कड़ केरल से आये छात्र-छात्राओं के साथ संस्कृति, परंपराओं, पर्यटन और यहां तक कि व्यंजनों के क्षेत्रों में भी आदान प्रदान कर सकेंगे।
जबकि एमएनएनआईटी इलाहाबाद से 45 छात्र, अगले 13 दिनों के लिए 27 मई 2023 को आईआईटी पलक्कड़ केरल के लिए रवाना होंगे। इन छात्र-छात्रओं को संस्थान के निदेशक 27 मई 2023 को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत आईआईटी पलक्कड़ केरल जाने वाले छात्रों की टीम में 03 छात्राओं और 42 छात्रों सहित 04 शिक्षक व 01 संस्थान के मीडिया सेल के सदस्य का चयन किया गया है। युवा संगम फेस-2 के नोडल आफिसर इन्जीनियर राजेश त्रिपाठी, एसोसियेट प्रोफेसर, संगणक विज्ञान एवं अभियान्त्रिकी विभाग है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, परंपरा, प्रौद्योगिकी उन्नति और अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल है। युवाओं को उनकी यात्राओं के दौरान पांच मुख्य विषयों पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों का संपर्क का बहुआयामी अनुभव प्राप्त होगा।
एमएनएनआईटी इलाहाबाद की अपनी यात्रा के दौरान, आईआईटी पलक्कड़ केरल के छात्रों का दल 26 मई 2023 से 31 मई 2023 के मध्य प्रयागराज व उसके नजदीक के ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों जैसे गंगा यमुना व सरस्वती के संगम, बड़े हनुमान मंदिर, एनटीपीसी मेजा, इफ्को फूलपुर औद्योगिक स्थलों सहित अन्य दर्शनीय स्थलों में शहीद चन्द्र शेखर आजाद जी के शहादत स्थल का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा इन्हें एक दिवसीय बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, वाराणसी का भी भ्रमण भी कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आने वाले छात्रों को उनके छात्रावास में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय व्यंजन भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, उन्हें अपने प्रवास के दौरान एमएनएनआईटी इलाहाबाद परिसर में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जबकि, आईआईटी पलक्कड़ केरल की अपनी यात्रा के दौरान, एमएनएनआईटी इलाहाबाद के 45 छात्र 29 मई 2023 से 06 जून 2023 के मध्य पलक्कड़ व उसके नजदीक के ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, इत्यादि सहित कलादय शंकर स्तूपम, कोडानाड हाथी प्रशिक्षण केंद्र, पंचायत मलमपुझा बांध के स्थानीय लोग से मुलाकात, अहलिया हेरीटेज विलेज अन्य दर्शनीय स्थलों का दौरा करेंगे दक्षिण भारत राज्य के संस्कृति व रीति रिवाजों को समझने का प्रयास करेंगे। भारत के महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक आदिशंकराचार्य की जन्मस्थली केरल में कालडी ग्राम का विशेष रूप से भ्रमण एमएनएनआईटी के छात्र दल द्वारा किया जायेगा। अपने प्रवास के दौरान आईआईटी पलक्कड़ केरल के परिसर में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।