- *इलाहाबाद सांसद इलाहाबाद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ यमुना पार नहरों की समस्याओ को लेकर सर्किट हाउस प्रयागराज में किया एकअहम बैठक।*
इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ यमुनापार की नहरों की समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस में किया अहम बैठक सांसद जोशी ने कहा कि।नहरों में टेल तक पानी को
अवश्य पहुँचे क्योंकि किसान ही यूपी के अन्नदाता है यह बातें प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने सिंचाई विभाग प्रयागराज अधिकारियों के संग सर्किट हाउस में बैठक के दौरान कही।
अधीक्षण अभियंता एस के सिंह ने बेलन,टोंस,बाघला,सिरसी बांध और लघु डाल नहर प्रखंड में हुए विगत वर्षों में किये गए 332 नहरों की सिल्ट सफाई एवं सड़कों के गड्ढा मुक्ति/नवीनीकरण कार्य की प्रगति तथा यमुनापार क्षेत्र में पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार/पुनःनिर्माण से अवगत कराया।साथ ही टोंस,बाघला,बेलन एवं लघुडाल नहर प्रखंड के अंतर्गत लगभग 262 तालाबों को पानी से भरने की जानकारी दिया। इसके अलावा बेलन नहर प्रखंड के अंतर्गत 11 परियोजनाओं की जानकारी दिया कि शासन ने सिंचाई चालू /नई परियोजनाओं को पुर्नस्थापना की अनुमति प्रदान कर दी जिसमें प्रमुख रूप से गुलरिया बांध एवं नहर प्रणाली,इटवा राजबहा एवं जनला राजबहा में लाइनिंग, मांडा राजबहा में पक्के कार्य तथा चाडी में एंटीरोजन योजनांतर्गत कटान रोकने,उमापुर/अछोला में कटान रोकने आदि है।
अधिशाषी अभियंता टोंस एवं बाघला प्रवीण झाँसीया ने बताया कि बारा एवं करछना क्षेत्र में टेल तक पानी पहुँचाने को प्राथमिकता से रखकर कार्य करते निगरानी की जा रही है। यह भी बताया कि नहरों की सफाई अक्टूबर/नवंबर तथा मई/जून में ही कराया जाता है जब किसानों को पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
बेलन नहर प्रखंड से अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बेलन नहर में आ रही दिक्कतों को समाधान किया जा रहा है जहाँ भी नहर टूट रही है वहाँ पक्का कराया जा रहा जिससे किसानों के खेत तक आसानी पानी समय पर मिल सके।मेजा में भी सभी प्रमुख नहरों व माइनरों में पानी पहुँचाया गया है जहाँ किसानों की मांग होती है वहाँ प्राथमिकता से समाधान का प्रयास किया गया है।
विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कई नहरों में बड़े बड़े गढ्डों की वजह से किसानों को खेत तक पहुँचने में हो रही दिक्कतों से रूबरू कराया।विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने प्रमुख नहरों के पटरियों में हो रहे कटान,डौला न होने सहित जारी डाक बगला की स्थिति दयनीय आदि पर मुद्दा उठाया और शंकरगढ़ क्षेत्र में बाघला प्रखंड नहर से 60 प्रतिशत सिंचाई होने के बाद भी 40 प्रतिशत के लगभग 3000 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई की व्यवस्था न होने जैसे झझरा चौबे, रानीगंज, जोरवट, कपारी, अमिलिहाई, बेनीपुर, शिवराजपुर, गढवा,अभयपुर, गाढ़ा कटरा,छिपिया, बिहरिया, आमगोदर और टकटई गांव में पानी के हाहाकार मचा रहता है।इन क्षेत्रों में सिंचाई के प्रबंध हो जिससे किसानों के खेतों में पानी पहुँचने के साथ आसानी से पेयजल भी मिल सके।
सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा रखे मुद्दों पर कहा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहाँ सिंचाई के प्रबंध न हो वहाँ का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें मैं विधायकों के संग मुख्यमंत्री योगी से मिलकर 40 साल की समस्या को समाधान कराऊँगी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को उठाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए कायाकल्प के लिए कृत संकल्पित है।जहाँ भी सिंचाई विभाग की जमीनों एवं डाक बगलों में कब्जा हो गए है उसे मुक्त कराने की कार्यवाही करें।प्रदेश की योजनाएं जो स्वीकृति मिली है उन प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करें जिससे जनता के बीच योगी सरकार के बेहतरीन कार्यो का जनजागरण हो सकें।साथ ही पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग आपस में समन्वयक बनाकर नहरों को पक्की सड़क बनाएं मगर गुणवत्ता और क्वालिटी से समझौता नहीं होना चाहिए।नहरों में टेल तक पानी अवश्य पहुँचे किसान खुशहाल होंगे तो किसान ही यूपी के अन्नदाता है।उनकी आय बढ़ने पर किसान की प्रगति होने से प्रदेश प्रगति करेगा।
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ए के सिंह,अधिशाषी अभियंता बाढ़ नियंत्रण बृजेश कुमार,अधिशाषी अभियंता बाघला एवं टोंस प्रवीण झाँसीया,अधिशाषी अभियंता बेलन संजीव कुमार,अधिशाषी अभियंता लिफ्ट दिलीप सोनकर,अधिशाषी अभियंता लघु डाल कुलदीप तिवारी, सभी विभाग सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।