Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

**ज्ञानवापी मस्ज़िद का सर्वे जारी रहेगा सुप्रीम कोर्ट का रोक से इन्कार**

Ujala Live
  • **ज्ञानवापी मस्ज़िद का सर्वे जारी रहेगा सुप्रीम कोर्ट का रोक से इन्कार**

    *चीफ़ जस्टिस बोले- पहले फाइलें देखेंगे फिर फ़ैसला लेंगे*

    वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सर्वे पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रमना ने कहा है कि वे मामले को देखेंगे।

    अंजुमन ए इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति ने वाराणसी कोर्ट की ओर से आदेशित काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की जाए। क्योंकि ज्ञानवापी के सर्वे-वीडियोग्राफी का आदेश दिया गया है।

    उधर, सीजेआई ने याचिका के दस्तावेज मांगे हैं और कहा है कि हम कागजात देखने के बाद मामले को देखेंगे।सीजेआई के सामने एडवोकेट हुजेफा ने कहा कि आज वाराणसी की अदालत के फैसले पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसलिए मामले को आज ही तत्काल सुना जाए। कम से कम मामले पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कर दिया जाए।

    इसके बाद सीजेआई रमना ने कहा कि अभी हमने पेपर नहीं देखा है। बिना पेपर देखे कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते से सुनवाई कर सकता है।
    सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी इससे पहले धारा 370, गौरी लंकेश, वन रैंक-वन पेंशन, लॉकडाउन और कश्मीर घाटी में समस्याओं पर सुप्रीम कोर्ट गए थे। उधर, वाराणसी में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सदस्यों की बैठक चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें