*मालगाड़ियों के नियमित संचालन के लिए.*
प्रयागराज- आज उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएफसीसीआईएल के द्वारा तैयार किए गए सेक्शन रूमा से सुजातपुर खंड का निरीक्षण किया इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का निरीक्षण किया, सिंगलिंग कार्यो का भी निरीक्षण किया ,विद्युत कार्य का भी निरीक्षण किया और बने हुए रूमों का भी निरीक्षण किया स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया स्पीड ट्रायल रूमा से सुजातपुर तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालित किया गया और रूमा से सुजातपुर तक की दूरी एक घंटे पैंतालीस मिनट में में पूरा किया गया।इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी आर के गुप्ता, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पथ इंजीनियर एक के ददरिया, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर संजीव कुमार, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर संजय दीक्षित एवम डीएफसीसीआईएल के ईडी जीडीभगवानी एवं जीजीएम मुकेशजैन ,सीजीएम ओमप्रकाश, जीएम सह अनुराग यादव एवं जीएमआर ग्रुप के परियोजना निदेशक राज सिंह टाक मौजूद रहे।