- *क्यू आर कोड सिस्टम : अब मोबाइल से भर सकेंगे इलेक्ट्रिक सिटी बस का किराया*
अगले हफ्ते इलेक्ट्रिक सिटी बस में क्यूआर कोड सिस्टम लागू करने जा रहे हैं। यात्री इस अलग-अलग क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करेंगे तो दो तरह की सुविधाएं हासिल हाेंगी। एक क्यूआर कोड से राजधानी में चलने वाली सिटी बसों का विवरण आपके मोबाइल पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसमें किस रूट पर किस नंबर की सिटी बस कितने समय कहां से हासिल होगी का विवरण शामिल होगा। साथ ही, दूसरे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो बस का किराया मोबाइल से चुका सकेंगे।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी की इलेक्ट्रिक सिटी बस के यात्रियों को एक और सहूलियत मुहैया कराने जा रहा है। यानी उनके बैंक खाते से सफर का किराया कंपनी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। इसके तहत यात्री मोबाइल से सिटी बस का किराया भर सकेंगे।
सिटी ट्र्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक पीके बोस ने शनिवार को बताया कि अगले हफ्ते इलेक्ट्रिक सिटी बस में क्यूआर कोड सिस्टम लागू करने जा रहे हैं। यात्री इस अलग-अलग क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करेंगे तो दो तरह की सुविधाएं हासिल हाेंगी। एक क्यूआर कोड से राजधानी में चलने वाली सिटी बसों का विवरण आपके मोबाइल पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसमें किस रूट पर किस नंबर की सिटी बस कितने समय कहां से हासिल होगी का विवरण शामिल होगा। साथ ही, दूसरे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो बस का किराया मोबाइल से चुका सकेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन दोनो सुविधाओं को लागू करने का कार्य पूरा होने वाला है।
*बेड़े में शामिल पांच और सिटी बसें*
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर चल रही इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस के बेड़े में पांच और नई बसें शामिल हो गई हैं। अब बेड़े की तादाद 65 हो गई हैं। इन बसों को नए रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का शहर से ग्रामीण अंचल तक का कनेक्शन होगा। सोमवार तक इन बसों के रूट और किराया तय हो जाएगा।