Thursday, July 31Ujala LIve News
Shadow

खत्री समाज द्वारा अपर अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया 

Ujala Live

खत्री समाज द्वारा अपर अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया

लक्ष्मी नारायण धर्मशाला कल्याणी देवी में खत्री समाज द्वारा नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया। भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल जी मालवीय ने बताया 52वीं लोकसभा इलाहाबाद में मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को लक्ष्मी नारायण धर्मशाला कल्याणी देवी में खत्री समाज द्वारा स्वागत समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खत्री समाज के अध्यक्ष नीरज मल्होत्रा ने की, मंच का संचालन कार्यकारिणी सदस्य राजन टंडन ने की, भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने अपने भाषण में खत्री समाज को संबोधित करते हुए कहा राजनीति में मेरे पिताजी बेदाग छवि के थें उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया। उन्हीं के सिखाए हुए रास्ते पर मैं भी चल रहा हूं। मैं अपर अधिवक्ता हूं मैं वकालत छोड़कर मैं यहां आपकी सेवा करने आया हूं। मैं पिताजी के आदर्शों पर चलने के लिए आया हूं। मेरे पिताजी हर आदमी के लिए एवं हर कार्यकर्ता के लिए अपने घर का दरवाजा हमेशा खुला रखते थे इसी तरह मैं भी अपने घर का दरवाजा हमेशा आप लोगों के लिए खुला रहेगा।

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने समाजसेवी जीतू सारस्वत को और उनके साथियों को भाजपा की सदस्यता खत्री समाज के मंच के द्वारा दिलाई। खत्री समाज के उपाध्यक्ष राजेश मेहरोत्रा (छोलू भैया) महामंत्री नीरज टंडन पार्षद , कोषाध्यक्ष सतीश टंडन, उप मंत्री अभय मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य विपुल मेहरोत्रा, कार्यकारिणी सदस्य मोहन जी टंडन भईया, मनोज मिश्रा, अनुपम श्रीवास्तव,विपिन चोपड़ा, बिट्टू बाजपेई, सुनीता चोपड़ा पार्षद, शिखा खन्ना महिला मोर्चा चौक मंडल अध्यक्ष, खत्री समाज की महिलाएं भी शामिल रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें