Saturday, December 21Ujala LIve News
Shadow

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने मॉडलिंग जजमेंट किया और अगले पायदान की जानकारियां दी

Ujala Live

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने मॉडलिंग जजमेंट किया और अगले पायदान की जानकारियां दी

वूमेन’एस स्प्लिट क्रिएशन समिति द्वारा जलवा टैलेंट हंट शो सिंगिंग ,डांसिंग ,मॉडलिंग एंड मिस्टर,मिस , मिसेज यूपी फैशन शो का वूमेन’एस स्क्रिप्ट क्रिएशन समिति सोनी जायसवाल जी द्वारा कराया गया जिसमे कई प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने-अपने टैलेंट का हुनर दिखाया जहां पर अपनी अपनी कला क्षेत्र से जूरी मेंबरों ने जजमेंट किया जिसमें मॉडलिंग क्षेत्र की और उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी जानी-मानी हस्ती मिसेज एशिया विनर रही ( विजयता सचदेवा) जी , सिंगिंग के क्षेत्र से सिंगर मासूम अली जी एवं डांसिंग के क्षेत्र से मशहूर डांस कोरियोग्राफर प्रभाकर जी और साक्षी केसरी जी तथा श्रीमती नॉर्थ यूपी रही रेखा गुप्ता जी एवं फैशन डिजाइनर नवाज़ सिद्दीकी जी कार्यक्रम का संचालन व एंकरिंग आदित्य सिंह जी व किम्मोज किचन की ऑनर पूजा सिंह और समिति की पूरी टीम सौरभ अग्रवाल जी आदि उपस्थित रहे । मीसेज एशिया विजयता सचदेवा जी ने बताया कि सभी बच्चों ने अपने-अपने टैलेंट को प्रेजेंट किया और कुछ बच्चों के टैलेंट इतना ज्यादा अच्छे थे जो एक दूसरे में कंपटीशन थी कि हमें जजमेंट कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा था इसमें से कुछ बच्चे ऐसे थे कि हमें उन्हें दोबारा एक साथ स्टेज पर उतरना पड़ा बच्चों के अंदर इतना टैलेंट था कि समझ में नहीं आ रहा था कि हम आगे किसे पॉइंट देकर बढ़ाया जाए उन्होने बताया कि आज के जो बच्चे हैं अपने टैलेंट के जरिए खुद को निखारना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ उसे अपना करियर भी बनना चाहते हैं क्योंकि आज हर पेरेंट्स मॉडलिंग के क्षेत्र को जो इतनी मान्यता दे रहे है वो अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने के साथ साथ उनका भविष्य भी बनाना चाहते हैं जो आज के टाइम पर हर बच्चा और पेरेंट्स दोनों ही मॉडलिंग को लेकर या डांसिंग को क्षेत्र को लेकर किसी भी फील्ड को लेकर अब अर्निग करना चाहता है (कामना) चाहता है और हमें उन बच्चों के छुपी हुई टैलेंट को प्रतिभाओं को बाहर निकलना है और उनकी प्रतिभाओं के जरिए उन्हें एक अलग ही मुकाम तक लेकर जाना है सिर्फ सपने देखना ही नहीं होता उससे आगे बढ़कर अपने को प्रूफ करना चाहते है अपने पेरेंट्स को अपने परिवार को अपने लोगों को दिखाना चाहते हैं और अपने लोगों को बताना भी चाहते हैं कि हम इन फील्ड से भी अपनी लाइफ और करियर को बना सकते हैं उन्होने बताया कि ऑडिशन जो था बहुत अच्छा रहा और शो का ग्रांड फिनाले 28 जुलाई को होगा उन्होंने प्रोग्राम की तारीफ करते बताया कि सोनी जायसवाल जी के कई प्रोग्राम में वो जूरी मेंबर या चीफ गेस्ट के रूप में जा चुकी है उन्होंने सभी बच्चो को मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारियां दी और उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ कहा कि मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े हर बच्चों साथ मैं हमेशा उनके हर कदम पर साथ रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें