Friday, October 11Ujala LIve News
Shadow

“संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024, मसूरी उत्तराखंड में 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों को सम्मानित किया गया”

Ujala Live

“संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024, मसूरी उत्तराखंड में 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों को सम्मानित किया गया”

दीप प्रज्वलन के बाद परियोजना प्रबंधक डॉ• राहुल शुक्ला द्वारा संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व सचिव श्रवण शुक्ला जी ने बताया कि संपूर्ण विश्व में आयुष चिकित्सा का परचम लहराने को वचनबद्ध सामाजिक संस्था, का कार्यक्रम “ग्लोबल आयुष सम्मेलन, मसूरी उत्तराखंड में 14 एवं 15 सितंबर 2024 को आयोजित हुआ, जिसमें हमारे देश एवं देश के बाहर के एनआरआई 100 से अधिक आयुष चिकित्सक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सकों का व्याख्यान: जटिल बीमारियों को समाप्त करने में आयुष चिकित्सा की भूमिका एवं आयुष चिकित्सा की जागरूकता विषय पर दिया गया एवं 100 से अधिक आयुष पद्धति के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ• आर•के• मिश्रा जी ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024 और इससे पहले 2020 से लगातार आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह, आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में भारत को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से, संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी आयुष चिकित्सकों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए, आयुष चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से जटिल रोगों को ठीक करने में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान कर रही है।

इसी क्रम में प्रोफेसर डॉ•अरूण त्रिपाठी, (कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय) ने कहा कि :—
इन सम्मान समारोहों की श्रृंखला से आयुष चिकित्सा के स्थापित होने और लोगों को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व अन्य पद्धतियों के प्रति जागरूक करने में काफी मदद प्राप्त होगी। यह समाज सेवा का एक बहुत बड़ा कार्य है, जो आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

ऑर्बिट क्लीनिक दिल्ली के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ• दीपक शर्मा जी ने भी अपने व्याख्यान में बताया कि,
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के ऐसे कार्यक्रमों को, मैं एक बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय प्रयास के रूप में देखता हूँ !! जो आयुष चिकित्सा प्रसारण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। यह कार्य न केवल आयुष चिकित्सकों को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि आयुष चिकित्सा के महत्व को भी बढ़ावा दे रहा है और लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है।

सभी चिकित्सकों को
आयुष रत्न अवार्ड 2024”
“आयुष लीजेंड अवार्ड 2024” एवं “राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2024” से अलंकृत किया गया।

मुख्य रूप से जटिल से जटिल बीमारियों को किस प्रकार आयुष चिकित्सा से सरल सहज एवं हानि रहित तरीके से ठीक किया जाता है इस विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करने वाले चिकित्सक निम्न हैं:–

गुजरात से
डॉ• जयेश एन• पटेल

नासिक, महाराष्ट्र से
डॉ• संपदा ए जोशी

सोलापुर महाराष्ट्र से डॉ• दीपक सूर्यकांत पाटिल,

मुम्बई, महाराष्ट्र से
डॉ• निरूपमा अग्रवाल

एन‌•आर•आई, पोलैंड से डॉ• शिवानी सूद,

एन‌•आर•आई,यू के, बहरीन से डॉ• जेटल जगदीश देसाई

वड़ोदरा गुजरात से डॉ• जयश्री राथवा एवं कोलकाता के डॉ• शिवांशु शेखर आचार्य जी ने आयुष चिकित्सा सम्बन्धी शोध पत्र प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉ• पंकज कुमार (जन सम्पर्क अधिकारी ब्लड बैंक प्रयागराज) द्वारा किया गया। संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अन्य पदाधिकारीयों व कार्यवाहकों के रूप में, परियोजना प्रबंधक डॉ• राहुल शुक्ल, वित्तीय सलाहकार डॉ• मनोज श्रीवास्तव, आशीष हेमकर (परियोजना समन्वयक), अमित भरथवाल (सूचना तकनीकी अधिकारी), रचना सोनकर, श्रेया मेहता, रीमा शुक्ला, डॉ• पीयूष साहू, डॉ• राजेश साहू, डॉ•इन्द्रराज़ आनन्द इत्यादि मौजूद रहे।

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार द्विवेदी जी, संरक्षक डॉ• कमलेन्द्र त्यागी (प्रोफे• राजस्थान विश्वविद्यालय) जी एवं डॉ• अश्विनी कुमार द्विवेदी (सदस्य, केंद्रीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति आयुष मंत्रालय भारत सरकार ) ने ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चिकित्सकों को सम्मान प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें