दारागंज में वर्चस्व की लड़ाई में पुरोहित समेत युवक गंभीर घायल
प्रयागराज की दारागंज पुलिस पर पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगा आरोप

रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले के लिए तीर्थ पुरोहित अपनी तैयारी कर रहे हैं, इसी बीच गंगा किनारे वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है. एक ठीकेदार तीर्थ पुरोहित ने दूसरे तीर्थ पुरोहित रवि पांडेय को छे लोगों के साथ मिलकर घर के बाहर पिस्टल की बट से मारा रवि का सर फट गया उसको सात टाँके लगे हैं. अचानक हुए हमले से बचने के लिए रवि घर में घुसे तो दबंगों के घर में घुस कर पिटाई की बीच बचाव करने वाली महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, रवि ने भाग कर जान बचाई. इसके बाद दबंगों ने रवि के मित्र आशीष को जमकर पिता उसकी नाक से खून बहने लगा. लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह दबंग ठीकेदार गोलू पांडेय आपने गुर्गो के साथ धमकी देता हुआ चला गया. पीड़ित और परिवार सदमे मे है की गोलू ने किस वजह से उनकी पिटाई की है. पीड़ितों ने थाने मे अप्लीकेशन दी पांच दिन होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. पीड़ितों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की है.
