अध्यक्ष विजय राय उपाध्यक्ष कमल सिंह सचिव समरेंद्र कोषाध्यक्ष नीरज निर्वाचित
प्रयागराज दांडी में स्थित पदम एनक्लेव समिति का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में विजय राज अध्यक्ष पद पर श्रीमती रेनू सक्सेना जी को 33 मतों के मुक़ाबले 35 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद में श्री नीरज जी ने रतन चौधरी को पराजित किया। 3 वर्षों से पदाधिकारी रहे पदम की सेवा करने वाले श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को शमेनद्र ने कांटे की टक्कर पर बराबर मतों पर परसेंट के आधार पर पराजित किया था। उपाध्यक्ष पद पर कमल सिंह ने हर्ष पालीवाल को कांटे की टक्कर पर तीन मतों से पराजित किया। सोसाइटी के चुनाव अधिकारी श्री विवेक जी एवं कार्यवाहक अध्यक्षता श्रीमती पूर्णिमा निरखी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक चुनाव संपन्न कराया। जीते हुए पदाधिकारी को भूतपूर्व सचिव श्री रत्नेश जी भूतपूर्व अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा मिश्रा जी श्री आशीष रतन मिश्रा श्री सलीम जी एस पी श्रीवास्तव श्री एल के मिश्रा श्री रवि सिंह, चतुरानंद जी श्रीमती सरिता जी,श्रीमती सोनू जी , श्रीमती प्रिया पांडेय जी ,संदीप सिंह, परिहार जी उमराव जी श्री सुधीर चौबे जी अग्रवाल जी ने शुभकामनाएं दी है उपाध्यक्ष कमल सिंह ने सभी पदम निवासियों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर उन्हें मतदान किया। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से वादा किया पदम निवासियों को कुछ दिन बाद निश्चित रूप से बदलाव दिखने लगेगा।