लोगों को रोशनी देना पुण्य का कार्य: वाचस्पति
गौहनिया में नि: शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का विधायक बारा ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट मनोज त्रिपाठी
बारा, प्रयागराज। लोगों के आंखों का आपरेशन कराकर रोशनी देना बहुत ही पुनीत कार्य है। उक्त बातें विधायक बारा वाचस्पति ने श्री रणछोडदासजी बापु चेरीटेबल हास्पिटल राजकोट गुजरात द्वारा 22 से 31 मार्च तक आयोजित नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही।
शिविर के संयोजक प्रदीप जी ने बताया कि आधुनिक फेको मशीन से नि: शुल्क सोफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का आपरेशन, चश्मे,दवा, नाश्ता व भोजन के साथ कंबल आदि दिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील किया। कार्यक्रम में सत्य विजय सिंह, चंद्र शेखर, बहन प्रमिला, फूल चन्द्र पटेल, विपिन परमार,भावेश पखवाना, डा.नीरज अग्रवाल, डा कृतिका अग्रवाल, जगत नारायण शुक्ला, नीरज केसरवानी, राजकुमार पटेल, श्यामू निषाद, मोनू आदि लोगों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।