Friday, December 27Ujala LIve News
Shadow

बैक मैनेजर के घर हाई टेंसन वायर ने मचाई तबाही

Ujala Live

बैक मैनेजर के घर हाई टेंसन वायर ने मचाई तबाही

 

प्रयागराज. कालिंदी पुरम में बिजली से निकली आग घर और कार जली.पीड़ित ने धूमनगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर एफ आई आर लिखने का किया अनुरोध.

प्रर्थी ने लिखा प्रार्थना पत्र.निवासी डी-1/157 कालिन्दीपुरम्, सेक्टर द्वारिका प्रयागराज का निवासी है। अवगत कराना चाहत है कि आज प्रातः 5 बजकर 56 मिनट पर प्रार्थी के घर के बाहर उक्त केविल तार टुट गया है। जिससे चिंगारी निकली अथवा दरवाजे के रास्ते से घर के पोर्च के रखे समान पर भी पड़ी परिणाम स्वरूप घर में आगजनी हुई व परिवार के सदस्य घटना के शिकार हुए ईश्वर की अनुकम्पा से सभी परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर आने में सफल रहे। आस-पास के पड़ोस के द्वारा 112 एवं दमकल विभाग को सूचना दी गयी। दमकल विभाग लगभग एक घण्टे बाद मौके पर पहुंचा तब तक मुहल्ले निवासिायों के सहयोग से पानी द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था।

प्रार्थी यह सूचित करना चाहता है। कि पूर्व में कई बार बिजली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निवेदन किया गया कि यह हाई टेंशन तार को अण्डर ग्राउण्ड करे या बदल दें। एक दो महिने में यह टूट कर गिर जाता है। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही बिजली विभाग द्वारा नहीं हुई आज प्रातः की घटना में प्रार्थी को मानसिक एवं आर्थिक क्षति पहुँची है। जिससे प्रार्थी बहुत आहत है। घटना में एक एक्टिवा स्कूटी, घर का सोफा, बिजली की पूरी वायरिंग लकड़ी के दरवाजे खिड़िकयों आदि के नुकसान में 5 से 6 लाख का नुक्सान हुआ।

अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई इससे जो हमारा नुकसान हुआ है। उसके क्षति पूर्ति के लिए उचित धाराओं के साथ कार्यवाही करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें