Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञान कुम्भ कैम्प का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञान कुम्भ कैम्प का उद्घाटन

रिपोर्ट शिव जी मालवीय 

प्रयागराज.
राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास डॉक्टर अतुल कोठारी, ट्रिपल आई टी झलवा स्थित संस्थान ज्ञान महाकुम्भ का आयोजन कर रहा है.ज्ञान महाकुंभ का सलोरी में दिव्य पंडाल होगा जिसमें देश विदेश से आए हुए समस्त श्रृद्धालुगण को नवाचार एवं भारतीयता में कार्य करने वाली संस्थाओ एवं विद्वानों को एक मंच पर लाकर उनके कार्यों का प्रस्तुतीकरण एवं व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए एक सफल आयोजन इस ज्ञान महाकुंभ कुंभ के माध्यम से चलाया जाएगा। इस न्यास ने चरित निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास, पर्यावरण आदि पर विमर्श खड़े करने के प्रयास भी किए जायेंगे। इस संस्था ने इसी कड़ी में 2019 एवं 2022 में भी राष्ट्रीय एवं राज्यों के स्तर पर ज्ञानउत्सव भी किए थे। भारत में शिक्षा को जान प्राप्ति का माध्यम माना हैं और यह प्रक्रिया आनंददायक होती है। इसका प्रत्यक्ष अनुभव ज्ञानउत्सव में हुआ। इसी कारण विद्वान, आचार्य,छात्र एक मंच पर आकर एवं संयुक्त रूप से आज भी कार्य कर सकते है। ज्ञानोत्सव इसका उदाहरण बना। इस महाज्ञान कुंभ के संरक्षक, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। इसमें छात्र सम्मेलन, महिला सम्मेलन, आचार्य सम्मेलन, भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय भाषा शिक्षा से आत्मनिर्भरता पर राष्ट्रपति संगोष्ठियों भी आयोजित होगी। इस ज्ञान महाकुंभ में शिक्षा के विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन के माध्यम से सभी प्रतिभागी देश की शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन करते हुए भारत केंद्रित शिक्षा की स्थापना का संकल्प, सामाजिक संस्थाएं और धार्मिक संस्थाएं भी इस सम्मेलन में सहयोग करेगी। ज्ञान महाकुंभ में आए हुए श्रृद्धालुओं के रहने की, खाने की व्यवस्था लगभग 30 लाख शुद्ध पत्तल एवं पानी के कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि प्लास्टिक के बने डिस्पोजल का इस्तेमाल ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *