Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

साल के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों रेला, मेला आंकड़ा दो लाख के पार 

साल के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों रेला,
मेला आंकड़ा दो लाख के पार 


विन्ध्याचल , मीरजापुर । सन 2025 के पहले दिन मां विन्ध्यवासिनी के चरणों में लाखों भक्तों ने अपनी अपनी हाज़िरी दर्ज कराई । भीड़ का आलम कुछ यूं था कि मंदिर का परिपथ पूरी तरह से जाम हो गया था । मंदिर में प्रवेश के लिए छह मार्गों से होकर कुछ तीन कतारें भीड़ के दबाव से काफी हद तक प्रभावित दिखी । वैसे तो देर रात से ही विन्ध्यधाम में भक्तों का जमावड़ा होने लगा था । मंगलवार की रात बारह बजे से ही नई तारीख तथा नए साल की शुरुवात श्रद्धालु मां की झलक से ही करना चाहते थे । हाड़ कंपाती ठंडी में देर रात से ही स्नानार्थी मां गंगा की गोद में डुबकी लगा रहे थे । लगातार जयघोष की ध्वनि काफी दूर तक सुनाई दे रही थी । वर्ष के प्रथम दिन जो भीड़ हुई उसके लिए जिलाप्रशासन ने पहले से ही अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी । संभावित भीड़ के मद्देनजर पूर्व से ही चरण स्पर्श पर जिलाप्रशासन व विन्ध्यपंडा समाज ने श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय ले रखा था , जिसके फलस्वरूप गर्भगृह में बिना किसी अवरोध के भक्त मां का झलक आसानी से पाते दिखे । मंदिर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती थी । पंडा समाज की तरफ से भी अपनी व्यवस्था की गई थी । प्रत्येक दो दो घंटे की पाली में पंडा लोग भी पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों को अपनी ड्यूटी के माध्यम से सुलभ तरीके से दर्शन कराने में तल्लीन दिखे । नगर विधायक रत्नाकर मिश्र , पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी भी मेला क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे । साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका गोवा लाल भी चक्रमण करते दिखे । वाहनों का प्रवेश अंदर की तरफ पूर्ण प्रतिबंधित किया गया था जिसके फलस्वरूप यातायात का दबाव दर्शनार्थियों पर नहीं पड़ा । मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गो जैसे कोतवाली मार्ग , पक्काघाट मार्ग , न्यू व्हीआईपी, पुरानी व्हीआईपी, जयपुरिया गली तथा बच्चा पाठक गली पर दर्शनार्थियों की कतारें काफी लंबी थी । जगह जगह भंडारे का प्रसाद भी वितरित होते देखा गया । स्थानीय दुकानदारों एवं निजी प्रतिष्ठान के मालिकों के लिए भी साल का पहला दिन काफी अच्छे से बीता । सभी लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी । अष्टभुजा तथा कालीखोह मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी गई । काफी भक्तों ने नववर्ष पर त्रिकोण यात्रा भी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *