Sunday, March 23Ujala LIve News
Shadow

स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग सुनिश्चित हो,राहत आयुक्त द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए

Ujala Live

स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग सुनिश्चित हो,राहत आयुक्त द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए


महाकुम्भनगर l बसंत पंचमी स्नान के पूर्व रविवार को उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ मेल क्षेत्र में संगम सहित अन्य स्नान घाटों का निरीक्षण किया l इस दौरान राहत आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप महाकुम्भ मेला व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाये l
राहत आयुक्त ने पुलिस-प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग अलग -अलग एवं व्यवस्थित हो l उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह कुम्भ मेला प्रशासन सुनिश्चित करे l उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि स्नान पर्व के दिन किसी भी दशा में कोई वाहन कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश न करें l उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किया जाए ताकि स्नानार्थियों को आवागमन में सुगमता हो सके l
राहत आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक स्नान घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो तथा वहां पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मौजूद रहे l राहत आयुक्त ने मेले मे तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्नानार्थियों के साथ अच्छा एवं सौम्य व्यवहार करें तथा उन्हें सही दिशा कि तरफ भेजें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो l
राहत आयुक्त ने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आये प्रत्येक श्रद्धालु व स्नानार्थी की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हम सभी की है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं l
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए, जहाँ भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए भीड़ को अलग-अलग दिशा में बाँट दें l
निरीक्षण के दौरान राहत आयुक्त के साथ आईपीएस पीयूष सिंह एवं पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह जानकारी डॉ0 मनोज कुमार,विशेष कार्याधिकारी,राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें