Saturday, May 3Ujala LIve News
Shadow

अभिनव” प्रयागराज एवं रानी रेवती देवी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सृजन श्रृंखला -8 संपन्न

Ujala Live

अभिनव” प्रयागराज एवं रानी रेवती देवी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सृजन श्रृंखला -8 संपन्न

 

प्रयागराज l* अभिनव प्रयागराज एवं रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में ललित कलाओं के समागम एवं नव कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं उनके प्रोत्साहन हेतु दो दिवसीय “सृजन श्रृंखला-8” विद्यालय के सभागार में संपन्न हुई l
अभिनव प्रयागराज के अध्यक्ष शैलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रंगकर्म को समझने के लिए ललित कलाओं का समझना आवश्यक है, नयी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए एक मजबूत और प्रभावी प्लेटफॉर्म, सही अवसर, और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। यह मंच प्रतिभाओं को अपनी कला और कौशल दिखाने के लिए एक जगह प्रदान करना चाहिए, जो उन्हें आगे बढ़ने और अपने करियर में सफल होने में मदद करता है। कार्यक्रम का संयोजन राज्य ललित कला अकादमी के प्रसिद्ध कलाकार रवींद्र कुशवाहा ने चित्रकला का, सांस्कृतिक कार्यक्रम का डॉo अयना बोस चटर्जी, एवं मूर्ति कला का प्रसिद्ध मूर्तिकार शिवम प्रजापति ने किया l
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल, अध्यक्ष बांके बिहारी पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथियों में शरद गुप्त, युगल किशोर मिश्र, मोहन जी टंडन, विजय उपाध्याय, श्याम नारायण राय सहित अन्य सम्मानित अतिथियों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ l कार्यक्रम का सबसे प्रमुख पहलू यह रहा कि समस्त गुरुओं का सम्मान उनके शिष्य एवं शिष्याओं के द्वारा तिलक, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह से किया गया एवं जो भी प्रस्तुतियां संपन्न हुई सभी में शास्त्रीयता एवं अपनी विलुप्त होती लोक कलाओं के समावेश का भरपूर असर देखने को मिला l
दो दिवसीय उक्त कार्यक्रम में विश्व विख्यात प्रसिद्ध नृत्यांगना उर्मिला शर्मा, विद्यालय के संगीताचार्य एवं प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता,तबला वादक प्रभाकर दयाल, नृत्यांगना प्रीति सिंह, नृत्यांगना संगीता विश्वकर्मा, गायिका अर्चना दास, गायिका उमा दीक्षित, गायिका ज्योति मिश्रा,गिटार शुभाशीष चटर्जी, गायक संतोष पांडे एवं नर्तक राकेश यादव, कलाकार डॉ जाहेदा खानम सहित सभी के शिष्य शिष्याओं ने गायन, वादन, नृत्य ,चित्रकला एवं माटी कला की प्रस्तुतियों एवं प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए एक अमिट छाप छोड़ी l
दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां एवं प्रदर्शन से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाई l कार्यक्रम सफल बनाने में प्रमुख रूप से ऋतिक श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, आस्था तिवारी एवं शादमा खातून का योगदान सराहनीय रहा l कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन अभिषेक सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शैलेश श्रीवास्तव ने किया l

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें