“सीखते जाओ अकैडमी” का नैनी में पहला उच्च कोटि का शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ
रिपोर्ट अजीत प्रताप सिंह
नैनी , प्रयागराज।
अत्यधिक खुशी के साथ सूचित कर रहा हूँ कि रामनगर चौराहा, नैनी, प्रयागराज में “सीखते जाओ अकैडमी” का अनावरण आज दिनांक 27 अप्रैल, 2025 को होने जा रहा है। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री पुष्पराज सिंह (अध्यक्ष पी सी एस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल) द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर नैनी स्थित “मनमंदर की सतगुरु पूनम माँ भी उपस्थित होकर अकैडमी की शोभा बढ़ाई व उन्होंने बताया कि इस शिक्षा संस्थान में गरीब बच्चों को भी कुछ अतिरिक्त लाभ देने की योजना बनाई जा रही है, जिसका जल्द ही सभी को सूचित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्री पुष्पराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आज यमुनापार में उच्च कोटि के “सीखते जाओ अकैडमी” शिक्षा संस्थान का शुभारंभ हुआ अन्यथा यमुनापार के सभी बच्चों के शहर की तरफ जाना पड़ता था। हमारी संश्थान के सभी टीम से आशा है कि इस संस्थान के माध्यम से बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चे कल को देश का नाम रोशन कर, क्योकि यही बच्चें देश का भविष्य हैं। आने वाले समय मे यदि इस संस्थान का बच्चा देश के किसी भी क्षेत्र के उच्च श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है तो मुझे भी बेहद खुशी होगी की मैं इस संस्थान के शुभारंभ में मुख्य अतिथि था।
संस्थान में दीपक गजरानी, माधव पाहवा, एस के द्विवेदी, जय बाबू तिवारी, प्रशांत कुमार तिवारी, शिवम द्विवेदी, पुलकित श्रीवास्तव, राज तिवारी जैसे वरिष्ठ अध्यापक गण है, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्रों में गहरा अनुभव प्राप्त है।
अकैडमी के संस्थापक माधव पाहवा ने बताया कि नैनी क्षेत्र में शिक्षा के अच्छे संस्थानों की कमी को देखते हुए मुझे यह संस्थान खोलने में अपार हर्ष हो रहा है। यहाँ पर जमुना पार के बच्चों को अच्छी व उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जाएगी साथ ही बच्चों को कोर्स के अलावा भी जानकारी दी जायेगी, जिससे बच्चों को आगे के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लाभ मिल सके। यहाँ के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा के लिए प्रयागराज शहर के भीड़ भाड़ में नहीं जाना पड़ेगा। जिससे बच्चों को समय के साथ साथ आने जाने में थकान से भी निजात मिलेगी। आगे पाहवा ने बताया के आने वाले समय ने किसी भी बच्चे को किसी भी उच्च शिक्षा के प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज से बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उनको यह सुविधा यही उपलब्ध होगी अपने घर शहर
यहां पर बच्चों को नौंवी, दसवीं, ग्यारवीं व बारहवीं की शिक्षा प्रदान की जाएगी एवं आने वाले समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, एल एल बी, कंप्यूटर साइंस, मेडिकल व इंजिनीरिंग की पढ़ाई भी होगी ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में इसका लाभ मिल सके।
आज इस शुभ अवसर पर सैकड़ो की संख्या में “मनमंदर” के भक्तगण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की उदघोषिका श्रीमती ज्योति गजरानी ने बहुत ही सुंदर ढंग से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।