दिनांक 13 मई 2025 दिन मंगलवार को कटरा व्यापार संघ ने फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और वॉलमार्ट के ऑनलाइन व्यापार का प्रयोग किया। इसे भारत के छोटे व्यापारियों के विरुद्ध बताया है। ज्ञातव्य है कि वॉलमार्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भारत के खुदरा बाजार का 32% कब्जा करके रखा है। इसके परिणाम स्वरूप भारत का निम्न मध्यम वर्गीय व्यवसायी गहरे रूप से प्रभावित हो रहा है। छोटे व्यवसाय की कमर टूट रही है। रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय करने वालों की कमर टूट रही है। अमेरिका टैरिफ वार कर रहा है तथा उसकी मशहूर कंपनियां फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और वॉलमार्ट खुदरा क्षेत्र में ऑनलाइन बिक्री करके भारतीय व्यवसाय को धुस्त करने का प्रयास कर रही है। गांव का आदमी ऑनलाइन अपना सामान बुक करता है और वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन गांव में डिलीवरी करा देता हैं। ऐसी स्थिति शहर के उपभोक्ता की भी है। भारत के व्यवसाय और भारत के व्यापारियों को बचाना है तब ऐसी स्थिति में भारत के व्यापारिक संघ अमेजॉन फ्लिपकार्ट और वालमार्ट का विरोध करेंगे। कटरा व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यवसाय को जागरूक करेंगे नागरिकों को जागरूक करेंगे तथा उपभोक्ताओं से निवेदन करेंगे कि वह वॉलमार्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन व्यापार न करें। इस कार्यक्रम के संयोजन में स्वदेशी जागरण मंच की निर्णायक भूमिका थी। स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय प्रचार टोली के सदस्य डॉ विजय कुमार सिंह ने व्यापारियों के मध्य स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन और वॉलमार्ट के विरोध के पक्ष रखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट भारत के खुदरा क्षेत्र में प्रवेश करके स्लो प्वाइजन की तरह भारत के व्यवसाईयों को मार रहा है यह भारत की आर्थिक परिस्थितियों के लिए अत्यंत घातक है। भारत का साधारण व्यवसाय वर्ग भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत मेल प्रमुख डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने का एकमात्र साधन है भारत के हुनर को बढ़ाया जाए। भारत के कौशल को मान्यता दी जाए तथा भारत में भारतीय सामानों की बिक्री हो। कार्यक्रम के संयोजक और व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित करने की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच प्रांत कार्य समिति के सदस्य और प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ रंजन वाजपेई ने कहा कि भारत भारत को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग है भारत के व्यवसाईयों का संरक्षण प्रदान करना। भारत के व्यवसाईयों को संरक्षण मार्गदर्शन और विधिक सहायता पहुंचा बिना भारत का विकास संभव नहीं हो सकता है। डॉ रंजन वाजपेई ने भारत सरकार से मांग की कि वह ई- व्यापार के लिए एक स्पष्ट विधि का निर्माण करे। कार्यक्रम में अनेक व्यापारी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख थे उमेश केसरवानी, सोनिका अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सुधीर चौरसिया, विकास केसरवानी, विकास गुप्ता जी कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विभूती नारायण द्विवेदी ने किया। विभूति नारायण द्विवेदी ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पंच संकल्प हैं स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य बोध एवं सामाजिक समरसता। आज स्वदेशी अत्यंत प्रासंगिक हो गया है। आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारियों में अमेजॉन गो बैक, फ्लिपकार्ट गो बैक तथा वॉलमार्ट गो बैक के गगन भेदी नारे लगाए। व्यापारियों का स्लोगन था जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लेंगे। जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी के नारे से पूरा कटरा बाजार गंजे मन हो गया। प्रमुख व्यवसाय उपस्थित थे श्री संजय अग्रवाल, उमेश केसरवानी, पवन सोनी, अभिषेक गुप्ता ,सौरभ सक्सेना ,अशोक श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, विकास गुप्ता ,मनोज जायसवाल तथा संजय वर्मा।