Sunday, June 22Ujala LIve News
Shadow

माफिया ने जबरन घर में घुसकर किया कब्जा, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक

Ujala Live

प्रयागराज

नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव

निवासी ने आरोप लगाया है कि माफिया से जुड़े लोग जबरन उसके घर में घुसकर कब्जा कर रहे हैं किन्तु पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने पर भी कुछ नही हो रहा है।
आरोप है कि पीड़ित की ननंद और जेठ की पत्नी ने माफिया के जरिए मकान में घुसकर कब्जा कर लिया ।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए टिकरी गांव नवाबगंज की रहने वाली परवीन बानो का आरोप है कि उनकी नंद रेशमा नौशाद अमजद फिरोज सुफियान घर में जबरन घुस आए और पीड़ित की बेटियों से मारपीट करने लगे । अश्लील हरकत भी किया। वही सबसे छोटी बेटी द्वारा वीडियो बनाते देखने पर फिरोज नामक व्यक्ति ने उससे मारपीट करने लगा और घर में बंधक बनाने के बाद घर को तोड़फोड़ कर डाला। उनका आरोप है कि सुफियान भूमाफिया है और माफिया का करीबी है । इससे पूरा गांव डरता है । इसकी शिकायत लेकर नवाबगंज थाने में भी गए थे पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी कल मदद की गुहार लगाई , उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था । पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से भी मिली तो उन्होंने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया मगर थाने से कोई मदद नहीं मिल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम मदद की गुहार लगाते हैं कि हमें न्याय मिले और हमारा घर हमें वापस कराया जाए । क्योंकि वह हमारा खरीदा हुआ मकान है। इसकी रजिस्ट्री दाखिल खारिज़ भी हमारे नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें