आज दिनांक 13/05/25 को प्रयाग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रयागराज नगर निगम के नए नगर आयुक्त श्री सीलम साईं तेजा जी से मिलकर प्रयाग के व्यापारियों की ओर से उनका स्वागत किया व परिचयात्मक मुलाक़ात करी।
प्रयाग व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने उनहे उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और यह विश्वास दिलाया कि नगर निगम से संबंधित सभी कार्यों व आयोजनों में व्यापारियों की केंद्रीय संस्था प्रयाग व्यापार मंडल अपनी सभी इकाइयों का पूर्ण समर्थन और सहयोग देगा जिससे हमारे प्रयागराज का बहुमुखी विकास होता रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राणा चावला, गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष श्री गुफरान अहमद, विद्यासागर केसरी ,जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अवंतिका टंडन, महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा, श्रीमती हिना खान,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं मीरपुर पार्षद श्री साहिल अरोड़ा, महामंत्री श्री शुभम केसर्वानी अकरम शगुन ,मो महमूद अहमद ख़ान ,प्रदीप सचदेवा, संदीप गुलाटी, जिया उबेद ख़ान उपस्थित रहे ।
मो अकरम शगुन
मीडिया प्रभारी
प्रयाग व्यापार मंडल