GHS में सत्र 2025-2026 हेतु छात्र-परिषद के गठन एवं अंलकरण समारोह’हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
“नेता वह है जो रास्ता जानता है, उस रास्ते पर स्वयं चलता है और दूसरों का मार्गदर्शन करता है।”
गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज में सत्र 2025-2026 के लिए नए छात्र परिषद का गठन किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक भारती आई०पी०एस०, डी०सी०पी० (सिटी), पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज थे। इस समारोह का प्रारम्भ ईश वंदना तथा पवित्र शास्त्रों के पाठों के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेव्ह० डॉ० विनीता इसूबियस ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को विद्यालय के मूल्यों और लोकाचार को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन्हें बड़े सपने देखने, कठोर परिश्रम करने और विनम्र रहने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि उनका चयन ही प्यार, समर्पण और सेवा भाव के लिए हुआ है।
एक भव्य जुलूस में सभी बैजधारक हेडगर्ल अनन्या मिश्रा के नेतृत्व में मंच पर पहुँचे। विशिष्ट अतिथियों और प्राचार्यों ने औपचारिक रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। फिर हेडगर्ल सभी सदन के कप्तानों, कॉलेज प्रीफेक्ट एवं अन्य सदस्यों को सैश व बैज प्रदान किए गए। छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना को फलते-फूलते देखकर पूरे विद्यालय एवं अभिभावकों के लिए यह अत्यन्त गौरवान्वित क्षण था। प्रायार्या ने अज्ञान व तिमिर को दूर कर ज्ञान की रोशनी का प्रतिनिधित्व करते हुए हेडगर्ल को दीपक सौंपा। प्रत्येक पदाधिकारी ने एकता और साझा दृष्टिकोण का प्रतीक हेडगर्ल के दीपक से अपना दीपक जलाया।
मुख्य अतिथि ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय जी०एच०एस० के मानकों को बनाए रखने व अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पित भाव से निभाने की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी तथा नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया। समारोह का समापन प्रधानाचार्या की विशेष प्रार्थना एवं आर्शीवचन से हुआ।
