इंसान की शक्ति उसकी आत्मा होती है और आत्मा कभी दिव्यांग नहीं होती- पीयूष रंजन निषाद
करछना,प्रयागराज/- करछना विकासखंड परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप में मंगलवार क्षेत्रीय विधायक पीयूष रंजन निषाद ने दिव्यांग जनों में सहायक उपकरण वितरित किया। इस दौरान 100 से अधिक दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, स्मार्टछड़ी, और अन्य कई सहयोगी उपकरण दिया गया। सहायक उपकरण प्रकार दिव्यांगजन खुशी से झूम उठे। विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर लाभकारी योजना का लाभ समाज के हर तपके के पास तक पहुंचे। और दिव्यांग जनों के लिए तो पहले विकलांग शब्द का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग किया जिससे कि दिव्यांग लोगों को अपनी पहचान सम्मान मिल सके। कहां की सरकार बनने के बाद से ही समय-समय पर शिविर आयोजित कर पर्याप्त मात्रा में दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिया जा रहा है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद दिव्यांग के पास सहायक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करना और निर्वाण रूप से पेंशन का लाभ देना पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र,करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी, प्रधान सुरेश पांडेय, लक्ष्मी शंकर पांडेय,रिंकू सिंह समेत ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे