खेमा माई मंदिर की समिति और कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से संपन्न
प्रयागराज. संगम नगरी के एक मात्र नव दुर्गा के मंदिर खेमा माई मंदिर की कार्यकारिणी और समिति का गठन किया गया.खेमामाई नवदुर्गा मंदिर समिति के नाम से गठित की गई कमेटी मंदिर जीवणोंधार और सेवा का कार्य करेगी.
खेमामाई नवदुर्गा मंदिर परिसर में समिति की नई कार्यकारिणी में संरक्षक अमित मोहिले, सुनीता चोपड़ा पार्षद के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खेमामाई नवदुर्गा मंदिर मार्ग, मंदिर का सौंदर्यीकरण और मुख्य रूप से मंदिर के ठीक सामने जर्जर अवस्था में भवन के विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ हरिश्चंद्र मालवीय ने समिति के नाव नियुक्त उपाध्यक अमित सारस्वत, डॉ नीरज मोहिले,सचिव शिवजी मालवीय, सहसचिव मयंक सिंह, नीरज व्यास, राम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आलोक मालवीय, सुमन देवी,अमन मालवीय,रोहित चड्ढा, रिंकू मेहरोत्रा,आदि लोग मौजूद रहे।
मंदिर की पुजारिन कुमारी कंचन मालवीय ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।