Wednesday, August 6Ujala LIve News
Shadow

एडीसीपी गोमती जोन ने रामेश्वर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने का किया अपील

Ujala Live

एडीसीपी गोमती जोन ने रामेश्वर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने का किया अपील

रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय

वाराणसी/-रामेश्वर पुलिस चौकी प्रांगण में गुरुवार को एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने पीस कमेटी की बैठक में होली,रमजान और आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए आपसी भाई-चारे को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया।जनप्रतिनिधियों,व्यापारियों,समाजसेवियों व पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव में छोटे-छोटे होलिका के विवाद को स्तरीय ढंग से निबटाने का कार्य करते हुए होली व रमजान के पर्व को गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुए शांति बनाए रखने पर सभी लोग अपने स्तर से सहयोग करें।यदि जरूरत पड़े तो पुलिस बल को जानकारी अवश्य दें।हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्ती की जाएगी।एडीसीपी ने जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गाँव मे होलिका विवाद स्थल पर जाकर सम्भ्रांतजनों से वार्ता कर जानकारी लेकर मामले को हल कराया।पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल,एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव,एसीपी पिंडरा प्रतीक चौहान,एसएचओ जंसा दुर्गा सिंह,एसएचओ बड़ागाँव अतुल कुमार सिंह,एसएचओ राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,एसएचओ कपसेठी अरविंद कुमार सरोज,एसएचओ मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी,रामेश्वर चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह,पूर्व प्रधान रामप्रसाद,पूर्व प्रधान रामगोपाल,बीडीसी विशाल कुमार गुप्ता,प्रधान इसरवार राजेश सिंह,त्रिभुवन मौर्य,राजेश गुप्ता,जितेंद्र मौर्य सहित कई थाना क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।*

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें