Thursday, April 17Ujala LIve News
Shadow

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले पर विपक्षियों ने किया प्राण घातक हमला,प्रधान प्रतिनिधि सहित पुत्र आईसीयू में भर्ती मुकदमा दर्ज उपचार शुरू

Ujala Live

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले पर विपक्षियों ने किया प्राण घातक हमला,प्रधान प्रतिनिधि सहित पुत्र आईसीयू में भर्ती मुकदमा दर्ज उपचार शुरू

रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय

*वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गाँव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले लोगो को मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी देवी पत्नी राधेश्याम मौर्य (वर्तमान् ग्राम प्रधान) निवासी पिलोरी मिर्जामुराद वाराणसी की मूल निवासिनी है।जिनके विपक्ष मे दिनेश बिन्द उर्फ बाडू पुत्र वसन्त लाल बिन्द,नन्हकू बिन्द पुत्र राम प्रकाश उर्फ खनझाटी बिन्द,आकाश बिन्द पौत्र जय सिंह बिन्द (पग्गल) रवि बिन्द पुत्र वसन्त लाल बिन्द,अमन बिन्द पुत्र मुन्ना बिन्द व अन्य।ये सभी निवासीगण जमुआ बाजार कछवा मिर्जापुर के है तथा किशन बिन्द पुत्र पताली बिन्द निवासी मौजा पिलोरी मिर्जामुराद वाराणसी के निवासी है। आज दिनांक 13/03/2025 को रात्रि 10 बजे के आसपास ये विपक्षीगण प्रार्थिनी के घर चढ आये, बाहर का शोर सुनकर प्रार्थिनी के पुत्र चन्दन मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य बाहर निकला तो वे गाली गलौज देते हुए प्रार्थिनी के पुत्र को गुट बनाकर हाथ मे फावड़ा व राड लेकर प्रार्थिनी के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला कर दिये जिससे उसका सर फट गया जिससे वह जमीन पर गिर गया बचाव में प्रार्थिनी के पति राधेश्याम मौर्य पुत्र स्व० मुरलीधर को भी राड से मारकर उनका हाथ तोड़ दिये। जिससे वे भी काफी जख्मी हो गये। ये शोर शराबा सुनकर गांव के लोग लोग पहुंचे तो वे सब भाग चुके थे। गाँव के कुछ लोग उन दोनो को हास्पीटल वाराणसी ले गये जहाँ उपचार चल रही है।*

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें