Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षक,प्रधानाध्यापक को फटकार

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षक,प्रधानाध्यापक को फटकार

रिपोर्ट अब्दुल वाहिद
भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को औराई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बाबूसराय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सहायक अध्यापक पूनम वर्मा, शिक्षामित्र उषा देवी, ममता सिंह बिना अवकाश के अनुपस्थित मिलीं। उपस्थित मिले अन्य शिक्षकों से जब प्रेषित समस्त प्रकार धनराशि के बारे में जानकारी चाही तो शिक्षकों ने अनभिज्ञतता जताई जिस पर बीएसए ने नाराजगी जताकर प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी जताई। वहीं दौरान निरीक्षण ही विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी, अभिलेखों का रखरखाव ठीक न होने तथा शौचालय की स्थिति काफी खराब मिलने पर जिम्मेदारों को खरीखोटी सुनाई। प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी के साथ नोटिस निर्गत करते हुए एक सप्ताह के अंदर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *