Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मेयर ने नलकूपों के कार्यों को प्रारंभ कराया

महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा बाण व वर्ष के दृष्टिगत शहर में जलप्लावन न होने पाए व शहर के प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा तिलक नगर अल्लापुर व शहर दक्षिणी विधानसभा के रिफ्यूजी कॉलोनी, नैनी में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत रखते हुए, दो बड़े नलकूप अधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ किया गया , जिससे आस-पास के लगभग 10000 जनता लाभान्वित होगी, जिसमे लभगभ 1 करोड़ रुपये का व्यय किया गया ।
मोरी दारागंज बाण पम्पिंग स्टेशन स्टेशन में स्थापित पुराने पुम्पो के स्तहन पर दो नए पंप की स्थापना की गई, जिसकी क्षमता 95 क्यूसिक है । बक्शी बांध क्षेत्र पंप हाउस की क्षमता बढ़ाई गई इसकी क्षमता 220 क्यूसिक थी, वर्तमान में बढ़ाकर 240 क्यूसिक की गई, सभी पुराने पंपों को बदल कर नया कर दिया गया है । जिसमें आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा तथा बाण के दौरान अल्लापुर के आसपास के बस्तियों को पानी की निकासी हो सके ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग, महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मिकी, जोनल अधिकारी संजय ममगाई व मयंक यादव, अधिशासी अभियंता संघभूषण, पार्षद साहत हुसैन, नीलम यादव, कमलेश सिंह, नाम पार्षद अनूप मिश्रा, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पूर्व काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा गौरव मिश्रा, महामंत्री राम जी मिश्र, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत दुबे, युवा मोर्चा मंत्री रितेश शुक्ला, महामंत्री अभिषेक सिंह, चंद्र प्रताप, समर बहादुर, श्याम मिश्रा, शुभम पाल सिंह, सुधा तिवारी, अभिषेक पांडेय, सुरेश पटेल, अरविंद पटेल, सूरज पाल, आशीष अरोरा, परमानन्द वर्मा, सुशील निषाद, आलोक सिंह, अनूप मिश्रा, विवेक साहू, रितेश शुक्ला, रामजी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *