बड़ौदा यू.पी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी के नवीन परिसर का हुआ उद्घाटन
कौशाम्बी. बड़ौदा यू.पी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी के नवीन परिसर का उद्घाटन चक नगर प्रथम, नहर रोड़, मंझनपुर, जिला कौशाम्बी में बैंक अध्यक्ष दविंदर पाल ग्रोवर के कर-कमलों द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार कंचन, प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष पांडेय व कौशाम्बी क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक आशीष रॉय तथा समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बड़ौदा यू.पी बैंक कौशांबी क्षेत्र में 61 शाखाओं के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाएँ, सरकार प्रायोजित विविध योजनाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा रही है। इस अवसर पर उपस्थित शाखा प्रबंधकों को सम्बोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष के द्वारा अपील की गई कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन् ऋण एवं जमा योजनाओं को जिले के निवासियों व बैैंक ग्राहकों को शत प्रतिशत प्रदान की जाएँ। साथ ही कहा गया कि जिले के CD Ratio में वृद्धि के लिए गुणवतापूर्ण ऋण वितरण सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार कंचन द्वारा समस्त शाखाओं की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि प्रत्येक कर्मी जिले व बैंक के विकास एवं लक्षयों की प्राप्ति हेतु आपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगें।