Saturday, July 12Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम,अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों का प्रथम अधिवेशन संपन्न

Ujala Live

अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम,अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों का प्रथम अधिवेशन संपन्न

 

प्रयागराज बीमा कल्याण संघ इलाहाबाद मण्डल, प्रयागराज, का प्रथम अधिवेशन संघटन के अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि चौधरी योगेन्द्र सिंह, अति विशिष्ट अतिथि भाई अनिल कुमार,वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक, विशिष्ट सुरेन्द्र सिंह पाल, संरक्षक,भारत भूषन शाही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महामन्त्री,भगवान एकरूप, क्षेत्रीय अध्यक्ष विलेस बाबू यादव सिंह क्षेत्रीय सदस्य एवं संरक्षक एवं पूर्व महामंत्री कानपुर मण्डल की गरिमा मई उपस्थिति में आम सभा में सम्पन्न हुआ। मण्डल की समस्त शाखाओं से आए प्रति निधियों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रथम आम सभा के सानापन मण्डल, प्रयागराज उपरान्त की इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमे
संरक्षक
पद राजेश कुमार सिंह,अध्यक्ष:- केहर सिंह

मंडल (शाखा

मोन्नत

इलाहाबाद भण्डल

सहायक नगर शाखा-5
उपाध्यक्ष आलोक कुशवाहा स.प्र.अ.

भावारी

सुजीत कुमार

पी एण्ड जीस

और)

लल्लू, कमा राम सिंह पटल

इंडिया

भरवारी

प्रयांशु जयसवाल

सहायक

मण्डल कायाला से कार्यालय
महासचिव:-

शाखा-5

डीबीओ

एएस0 शाखा-2

सहायक

मण्डल की

पीजी-1

शाखा-4
स० मण्डल की

भाई श्री धर्मेंद्र कुमार निषाद वि०अ०
चुने गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें