स्वयंसिद्धा संस्था का वार्षिक समारोह नए सत्र के पदाधिकारियों ने ली शपथ

प्रयागराज स्वयंसिद्धा संस्था का वार्षिक समारोह नए सत्र के पदाधिकारियों ने ओथ ली प्रेसिडेंट शालिनी गुप्ता सेक्रेटरी कविता गुप्ता बनी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वतंत्र बाला ने स्वयं सिद्धा व स्वयं सिद्धा का महत्वपूर्ण घटक प्रज्ञा”( आध्यात्मिक खंड) के नए सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदन के साथ किया।प्रज्ञा प्रसाद सभी में वितरण किया गया। कार्यक्रम ही अध्यक्षता संस्था प्रमुख आशा अस्थाना ने की।देश के प्रति अपनी सहभागिता मूल्यों को साझा किया।देश के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।प्रतिभागियों का स्वागत,वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट का उल्लेख किया गया ।प्रज्ञा में होने वाले वर्ष भर के कार्यकर्मों की जानकारी प्रज्ञा निदेशक अल्पना सिंह ने दी, बताया अध्यात्म का अर्थ बाहरी दुनिया से हटकर भीतर की ओर देखना है।
कार्यक्रम की कॉर्डिनेट शानी श्रीवास्तव ने कार्यकाम को सुचारू रूप से संभाला।पूर्व प्रेसिडेंट ज्योति सेठ ने वर्ष भर साथ देने के लिए कॉर्डिनेटर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।संस्था के गणमान्य आदरणीय सुधा बहादुर , गीता गुलाटी, विजय लक्ष्मी,प्रिया नारायण,मीना गुप्ता,ममता प्रकाश, स्वर्ण,उपस्थित रहे। प्रीती,ज्योति,रूबी, नीरजा, अनीता,सीमा,सुमन,रीना, रश्मि, दीपा,किरण ,प्रज्ञा आदि अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
धन्यवाद और जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
